रणबीर कपूर ने ‘मक्कार’ बनने के लिए ली बड़ी रकम, श्रद्धा से डिंपल तक, जानें किसे कितनी फीस मिली

रणबीर कपूर ने ‘मक्कार’ बनने के लिए ली बड़ी रकम, श्रद्धा से डिंपल तक, जानें किसे कितनी फीस मिली

Tu Jhoothi Main Makkar: तू झूठी मैं मक्कार के लिए रणबीर कपूर ने सबसे ज्यादा फीस ली है. उनके बाद फीस के मामले में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नंबर है. जानिए किस सितारे ने कितनी फीस ली है.

Tu Jhoothi Main Makkar Star Cast Fees: तू झूठी मैं मक्कार कल यानी होली के दिन 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग बता रही है कि इसे पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिलने वाली है. फिल्म को लेकर हर ओर बज़ भी देखा जा रहा है. ऐसे में कई लोग ये जानना चाह रहे होंगे कि फिल्म में काम करने के लिए रणबीर कपूर समेत सभी सितारों ने कितनी फीस ली है? तो आइए जानते हैं किसको कितने पैसे मिले हैं.

‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर एक बार फिर कॉमेडी करते नज़र आने वाले हैं. ब्रह्मास्त्र के हिट होने के बाद रणबीर की डिमांड भी बढ़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने श्रद्धा कपूर से करीब चार गुना ज्यादा पैसे लिए हैं. फिल्म के लिए रणबीर कपूर को मेकर्स ने 25-30 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दी है.

ये भी पढ: सीने पर पट्टी बांधे जलसा होलिका दहन में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में बताया कैसी है सेहत

जानें श्रद्धा कपूर से डिंपल तक की फीस

इसी फिल्म के लिए मेन फीमेल लीड श्रद्धा कपूर को सात करोड़ रुपये दिए गए हैं. उनके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया अहम भूमिका में हैं. उन्हें करीब 70 लाख रुपये फीस मिली है. इसमें प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी नज़र आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि बोनी कपूर को करीब 50 लाख रुपये दिए गए हैं.

लव रंजन के निर्देशन में बनी तू झूठी मैं मक्कार को लेकर पठान के बाद सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे तक ही बुधवार के लिये फिल्म के 25,900 टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी थी. यानी आज के दिन ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा और फैमिली के साथ किया होलिका दहन, वीडियो शेयर कर फैंस को दिया खास संदेश

अच्छी ओपनिंग की उम्मीद

माना जा रहा है कि इस साल पठान के बाद ये सबसे कामयाब फिल्म होगी. हालांकि पठान की पहले दिन की एडवांस बुकिंग पांच लाख टिकटों से ज्यादा की रही थी. रणबीर की फिल्म का ये आंकड़ा सिर्फ तीन नेशनल चेंस का है, जिसमें पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस शामिल है.