Bigg Boss 16 : बेटे के मुश्किल सफर के बारें बोली शिव ठाकरे की मां, कहा- इस शो में शामिल होना…
शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं. अब ये मशहूर कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं.
‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 12 फरवरी को होगा. अब इस रियलिटी शो मेंशिव ठाकरे, एमसी स्टेन, प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम नाम के पांच सदस्य ही बचे हैं. इन पांच सदस्यों के बीच ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी जीतने के लिए लड़ाई जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे भी चर्चा में हैं. अपने बेटे की जीत के लिए शिव के माता पिता भी फैंस को अपील कर रहे हैं. हालांकि शिव की मां अपने बेटे के साथ पिछले टास्क में हुए टॉर्चर की वजह से परेशान भी हैं.
शिव ठाकरे की बहन मनीषा ठाकरे ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि टास्क के दौरान बेटे की आंखों में इंफेक्शन होने के बाद शिव की मां फूट-फूट कर रो पड़ीं. जो टॉर्चर टास्क में अर्चना गौतम द्वारा शिव ठाकरे को निशाना बनाने के तरीके को देखकर भावुक हो गए. हालांकि अब शिव की आंख ठीक हैं और इस फिनाले में वो धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी देने वाले हैं. इस दौरान अब्दु के साथ शिव अपनी मंडली से भी मिलेंगे. शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर अहलूवालिया के ग्रुप को बिग बॉस के घर में मंडली का नाम दिया गया था.
शिव ने की है बहुत मेहनत
शिव की मां ने Tv9 के साथ की हुईं बातचीत में कहा था कि “बिग बॉस जीतना शिव का हमेशा से सपना रहा है, वो बिग बॉस मराठी से भी पहले चाहता था कि इस रियलिटी शो में शामिल हो, उनसे अपने कमरें में ये लिखा था और सुबह उठकर वो हर दिन इसे देखता था. उसके लिए ये सफर आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए शिव ने काफी ज्यादा मेहनत की है और इसलिए अब वो चाहती हैं कि बिग बॉस की ये ट्रॉफी शिव के नाम हो.”
बिग बॉस की फिल्म के हीरो है शिव ठाकरे ?
आपको बता दें, शिव ठाकरे का कहना है कि बिग बॉस के इस फिल्म के वो हीरो बनाना चाहते हैं. सीजन के आखिर में कंटेस्टेंट्स को उनके सुनहरें सफर का जो वीडियो दिखाया जाता है. इस वीडियो में से शिव ठाकरे को वीडियो बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा वीडियो रहा है. ये वीडियो लगभग 23 मिनट का था. प्रियंका का वीडियो 21 मिनट का था. सिद्धार्थ शुक्ला और शिल्पा शिंदे का वीडियो 19 मिनट का था. अब बिग बॉस के घर में कई रिकार्ड्स बनाने वाले शिव ठाकरे क्या ये टॉफी जीतते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.