Anupama: माया लेगी बदला, शुरू की अनुपमा को अनुज की जिंदगी से फेंकने की साजिश

Anupama: माया लेगी बदला, शुरू की अनुपमा को अनुज की जिंदगी से फेंकने की साजिश

स्टार प्लस की सीरियल अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आने वाला है. इस तूफान का नाम है माया, जो इस बार छोटी अनु नहीं बल्कि अनुज को हासिल करना चाहती हैं.

स्टार प्लस के मशहूर शो ‘अनुपमा‘ में नजर आने वाले कई नए ट्विस्ट दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाते हैं. एक तरफ जहां पारीतोष की बीमारी से कपाड़िया और शाह फैमिली टेंशन में है. तो वहीं दूसरी तरफ माया का दिल अनुज के लिए धड़कने लगा है. दरअसल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में ड्रामेटिक टर्न देखने को मिल रहा है. पारीतोष अस्पताल में भर्ती है. तो वहीं परीतोष की हालत देखने के बाद अनुपमा, अनुज और वनराज सहित सभी फैमिली मेंबर्स काफी परेशान हो गए हैं. ऐसे में डॉक्टर्स कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं. तो वहीं अनुज अनुपमा और वनराज को संभालने की कोशिश में जुट गया है.

छोटी अनु की देखभाल करने के लिए अनुज को कपाड़िया मेंशन जाना पड़ता है. वहीं कपाड़िया मेंशन पहुंचने के बाद अनुज छोटी अनु के लिए खाना बनाता है. तभी छोटी अनु स्कूल के प्रोजेक्ट में अनुपमा की मदद लेने के लिए अनुज से उसके बारे में पूछती है. ऐसे में अनुज छोटी अनु को स्कूल छोड़ने के लिए तैयार होता है. तभी छोटी अनु माया को भी साथ ले जाने की जिद करने लगती है. आखिरकार छोटी अनु के सामने अनुज घुटने टेक देता है और वो माया को भी साथ ले जाने के लिए तैयार हो जाता है.

अनुपमा को देख भावुक होते हैं परिवार वाले

दूसरी तरफ अनुपमा और वनराज डॉक्टर्स की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर बताते हैं कि पारीतोष को पैरालिसिस अटैक पड़ा है. जिसे सुनने के बाद सभी शॉक रह जाते हैं. इसी कड़ी में अनुपमा गुस्से में अंदर जाती है और पारीतोष को उठने के लिए कहने लगती है. अनुपमा को देखकर सभी को रोना आ जाता है. वहीं पारीतोष की हालत जानने के बाद अनुज भी हैरान रह जाता है.

माया की नई साजिश

अनुपमा जब अस्पताल से घर पहुंचती है तो छोटी अनु, माया और अनुज को एक-साथ कार में जाते देखकर हैरान रह जाती है. तभी बरखा अनुपमा को बताती है कि अनुज और माया छोटी अनु को स्कूल छोड़ने गए हैं. इसी बीच अनुपमा को अनुज की वीडियो कॉल आती है. अनुपमा को टूटा हुआ देखकर अनुज कहता है कि, छोटी अनु की चिंता मत करना. उसे मैं संभाल लूंगा. तुम बस पारीतोष की हेल्थ पर फोकस करो. अनुज की बातें सुनने के बाद अनुपमा थोड़ा बेहतर महसूस करने लगती है.

हालांकि शो के अपकमिंग एपिसोड में छोटी अनु एक फैमिली ड्रॉइंग बनाती है. इस ड्रॉइंग में छोटी अनु, अनुज अनुपमा और माया की तस्वीर बनी रहती है. ऐसे में छोटी अनु की ड्रॉइंग पर रिएक्ट करते हुए जहां अनुज माया को इस फोटोज में नहीं देखना चाहता है. वहीं माया अनुपमा को ड्रॉइंग से बाहर निकालने का ख्वाब देखने लगती है. ऐसे में माया के इरादों से अंजान अनुपमा अपने परिवार को बिखरने से कैसे बचाती है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.