Character Dheela 2.0: सलमान खान के गाने को कार्तिक ने किया रीक्रिएट, भाईजान ने दी बधाई

Character Dheela 2.0: सलमान खान के गाने को कार्तिक ने किया रीक्रिएट, भाईजान ने दी बधाई

Character Dheela 2.0 Out: बॉलीवुड के हैंडसम और यंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' का गाना 'कैरेक्टर ढीला 2.0' (Character Dheela 2.0) रिलीज हो गया है.

Character Dheela 2.0 Out: बॉलीवुड के हैंडसम और यंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने चार्म से सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते हैं. कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ के प्रमोशन में लगातार बिजी चल रहे हैं. फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी नजर आने वाली हैं. दोनों साथ में पहले भी काम कर चुके हैं. ऐसे में फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर से साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं.

इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ (Character Dheela 2.0) रिलीज कर दिया गया है. जैसा कि सभी जानते हैं ये गाना सलमान खान का है. जिसमें उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. अब कार्तिक की फिल्म में इस गाने को रीक्रिएट किया गया है. गाने में कार्तिक काफी कूल अवतार में नजर आ रहे हैं. लड़कियों के बीच घिरे एक्टर अपना जमकर स्वैग दिखा रहे हैं.

इतना ही नहीं इस गाने के रिलीज होते ही सलमान खान ने भी इसे शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन को बधाई दी है. सलमान ने गाना शेयर करते हुए लिखा, बेस्ट विशिज कार्तिक आर्यान और रोहित धवन. कार्तिक ने भी बिना देर किए सलमान खान के पोस्ट को शेयर करते हुए उनका शुक्रियादा किया. हालांकि कार्तिक का थैंक्स कहने का अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. दरअसल उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सलमान के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, सबका भाई सबकी जान सलमान खान, ‘शहजादा’ का स्वैग स्वागत करने के लिए शुक्रिया, ये मेरे लिए काफी मायने रखता है, आपके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू सर.

कैरेक्टर ढीला 2.0 को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. इस गाने को बेहद कम वक्त में लाखों बार देखा चुका है. गाने के लिए फैंस का क्रेज देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोगों को एक और पार्टी सॉन्ग मिल गया है. माना जा रहा है कि इस गाने के जरिए कार्तिक ने सलमान को ट्रिब्यूट भी दिया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद अब यूजर्स सलमान खान और कार्तिक आर्यन के बीच कंपैरिजन भी कर रहे हैं.