आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस दिन देगी ओटीटी पर दस्तक, दर्शकों को करना पडे़गा लंबा इंतजार
फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, इसको लेकर खुलासा नहीं किया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. फैंस भी अपने चहेते स्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीन कपूर खान भी नजर आएंगी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर स्टार्स का भी एक्साइमेंट देखने लायक है. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. मेकर्स ‘लाल सिंह चड्ढा’ को जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करेंगे. जी हां, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ओटीटी पर देखने वाले दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
6 महीने बाद ओटीटी पर आएगी ‘लाल सिंह चड्ढा’
मेकर्स पहले ‘लाल सिंह चड्ढा’ को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. इसके बाद आमिर खान स्टारर ये फिल्म रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर उपलब्ध होगी. हालांकि, फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, इसको लेकर खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि आमिर खान की सभी फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं. उसके बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. वहीं, फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रमोशन भी जोरों-शोरों से किया जा रहा है. ‘लाल सिंह चड्ढ के ट्रेलर को हर तरफ प्यार मिल रहा है. दर्शक भी आमिर खान के जरिए लाल सिंह चड्ढा की जीवन यात्रा को देखने के लिए उत्सुक हैं.
फिल्म का गाना ‘तुर कलेयां’ हुआ रिलीज
इस फिल्म के गाने ‘तुर कलेयां’ को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ‘तुर कलेयां’ गाना न केवल फिल्म के सबसे खूबसूरत सीक्वेंस में से एक है, बल्कि लाल सिंह चड्ढा की ट्रांसफॉर्मेशन्ल जर्नी को भी बताता है. गाने को अरिजीत सिंह, शादाब और अल्तमश फरीदी ने गाया है. इसकी धुन प्रीतम ने तैयार की है. वहीं, गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं. ‘तुर कलेयां’ फिल्म का सबसे लंबा शॉट सीक्वेंस है. बता दें कि आमिर खान ने घुटने की चोट के बावजूद इस गाने को शूट किया था.
आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. ये फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है. फिलहाल, ये देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय बाद वापसी कर रहे आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.
मनोरंजन की अन्य खबरोंको यहां पढे़ं