‘यही औकात है तुम लोगों की’, सलमान खान और करण जौहर पर इस बॉलीवुड एक्टर ने बोला हमला

‘यही औकात है तुम लोगों की’, सलमान खान और करण जौहर पर इस बॉलीवुड एक्टर ने बोला हमला

कमाल आर खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. अपने लेटेस्ट ट्वीट में एक बार फिर से उन्होंने सलमान खान और करण जौहर पर निशाना साधा है. केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

अपने बेबाक बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) एक बार फिर से एक ट्वीट कर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, इस बार उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) और अभिनेता सलमान खान का नाम लिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने दोनों दिग्गजों पर जमकर हमला बोला है. यही नहीं, कमाल ने अपने ट्वीट में करण जौहर और सलमान (Salman Khan) की औकात तक की बात कर दी है. अब उन्होंने ऐसा क्यों किया चलिए बताते हैं आपको?

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कमाल खान ने एक बार फिर एक विवादित ट्वीट कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि ‘जब मैं स्वघोषित क्रिटिक हूं और मेरी कोई कीमत नहीं है, तो आप मुझे अपनी फिल्म का रिव्यू करने से रोकने के लिए कोर्ट क्यों जाते हैं. सलमान खान और वाशु भगनानी मुझे रोकने के लिए पहले ही कोर्ट जा चुके हैं. अब मेरे सूत्रों के मुताबिक करण जौहर भी कोर्ट जाना चाहते हैं. जाओ, ये ही औकात है तुम लोगों की.’

यहां देखें ट्वीट

हर फिल्म पर देते हैं रिव्यू

ये कोई पहली बार नहीं है जब कमाल आर खान ने बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है. वो इससे पहले भी कई बार लोगों के लिए भद्दे और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. वो आए दिन ऐसा कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट कर ही देते हैं, जिससे वो सुर्खियों में आ जाते हैं. कमाल राशिद खान बॉलीवुड में तो नहीं चल सके लेकिन फिल्मों पर उनके रिव्यू का अलग ही फैनबेस है. वो सोशल मीडिया पर ज्यादातर फिल्मों का रिव्यू कर पोस्ट करते हैं. इसके पहले वो शाहरुख और दीपिका की पठान को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं.

कपिल शर्मा पर भी साधा है निशाना

दरअसल, पठान के जरिए उन्होंने कपिल शर्मा पर निशाना साधा था और ट्वीट किया था कि ‘शाहरुख खान ने पठान फिल्म का कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही. इससे पहले कश्मीर फाइल्स का भी कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन नहीं किया गया था और ये फिल्म भी सुपरहिट रही. ये इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का शो फिल्मों के लिए पनौती है. उम्मीद करता हूं दूसरे लोग भी इससे सीख लेते हुए पनौती वाले इस शो से दूरी बनाएंगे.