IND vs AUS: 11 रन पर गिरे ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट, 88 रन की लीड, जडेजा के बाद उमेश और अश्विन का कहर

IND vs AUS: 11 रन पर गिरे ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट, 88 रन की लीड, जडेजा के बाद उमेश और अश्विन का कहर

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बड़ी बात ये रही कि दूसरे दिन उसने अपने 6 विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट पर 156 रन बनाए थे.

दिल्ली: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए. इस तरह भारत के मुकाबले उन्हें 88 रन की लीड मिली है. भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन ही बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बड़ी बात ये रही कि दूसरे दिन उसने अपने 6 विकेट सिर्फ 11 रन के अंतराल पर गंवा दिए.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट पर 156 रन बनाए थे. दूसरे दिन जब वो इससे आगे खेलने उतरे तो 186 रन के स्कोर तक तो उसके 4 विकेट ही रहे. लेकिन इस स्कोर पर एक बार जब हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन की जोड़ी टूटी तो उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी चुटकियों में खत्म हो गई. पहले हैंड्सकॉम्ब गए फिर कैमरन ग्रीन और उसके बाद एक-एक कर बाकी सब.

ये भी पढ़ें: कौन है वो डॉक्टर जो करेगा Jasprit Bumrah की सर्जरी? बचा चुका है इन चोटिल खिलाड़ियों का करियर

दूसरे दिन अश्विन-उमेश ने लिए 3-3 विकेट

पहले दिन अगर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट अकेले रविंद्र जडेजा ने लिए थे तो दूसरे दिन कंगारुओं के किले में सेंध लगाने का काम अश्विन और उमेश यादव ने मिलकर किया. दोनों ने मिलकर आपस में 3-3 विकेट बांटे. पहले अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को चलता किया फिर उमेश यादव ने कैमरन ग्रीन को LBW किया.

उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को बोल्ड किया तो एलेक्स कैरी को LBW कर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया. इसके बाद टॉड मर्फी को उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड किया तो नाथन लॉयन को अश्विन ने बोल्ड किया.

ये भी पढ़ें: SA vs WI: 2 बार हुआ एक ही हादसा, 3 गेंदों में बना तमाशा, Temba Bavuma के नाम जुड़े 5 भयानक रिकॉर्ड

बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर इंदौर टेस्ट में 88 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारत को अब अगर यहां से मुकाबला अपनी ओर करना है तो दमदार बैटिंग की दरकार होगी. इसके लिए कोशिश ये करनी होगी कि जब तक ऑस्ट्रेलिया की बढ़त से पार ना पा लें तब तक विकेट ना गिरे. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 250 रन तक का टारगेट देने के बारे में भारत को सोचना होगा.