IND W Vs AUS W T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीता मुकाबला

IND W Vs AUS W T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीता मुकाबला

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया T20 सेमीफाइनल Highlights: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर भारत को नॉकआउट में मात दी

IND W Vs AUS W T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीता मुकाबला

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 23, 2023 | 9:51 PM

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया T20 सेमीफाइनल Highlights: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर भारत को नॉकआउट में मात दी

IND W Vs AUS W T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीता मुकाबला
Ind Vs Aus, LIVE Score: केपटाउन में खेला जा रहा है पहला सेमीफाइनल मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (54 रन) के अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. मूनी ने 37 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन और एशले गार्डनर ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के लिये शिखा पांडे ने 32 रन देकर दो विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक एक विकेट लिया था. भारत कप्तान हरमप्रीत कौर के अर्धशतक के बावजूद केवल 167 रन बना पाया.

भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह और राधा यादव.

ऑस्ट्रेलियाःमेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, टाहलिया मैक्ग्रा, ऐश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, मेगन शूट, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जॉनासन और डार्सी ब्राउन.

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 23 Feb 2023 09:47 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीता मैच

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया के सामने 173 का लक्ष्य था लेकिन वो केलर 167 रन ही बना पाई. हरमनप्रीत कौर ने 52 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 43 रन बनाए.

  • 23 Feb 2023 09:42 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन

    भारत को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे. हालांकि वो ऐसा नहीं कर पाईं. ओवर की चौथी गेंद पर राधा यादव ने लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला और पेरी ने कैच लपका. भारत इस ओवर में केवल 10 ही रन बना पाई

  • 23 Feb 2023 09:38 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: स्नेह राणा आउट

    19वें ओवर में जेस जोनासेन ने किफायती गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर स्नेह राणा को बोल्ड किया. अब जीत दिलाने की सारी जिम्मेदारी दीप्ति शर्मा पर हैं.

  • 23 Feb 2023 09:34 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: फंस गया मैच

    ओवर की तीसरी गेंद पर स्नेह राणा ने स्लॉग स्वीप करते हुए चौका बनाया. उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर ये शॉट खेला. अब 12 गेंदों में भारत को 18 रन चाहिए

  • 23 Feb 2023 09:27 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: ऋचा घोष आउट

    ओवर की आखिरी गेंद पर ऋचा घोश ने लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन डीप मिड विकेट पर मैक्ग्रा ने कैच लपका, 17 गेंदों में घोष ने 14 रन बनाए.

  • 23 Feb 2023 09:24 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: ऋचा घोष आउट

    भारत ने अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया है और टीम की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष आउट हो गई हैं.

  • 23 Feb 2023 09:19 PM (IST)

    Ind vs AUS Live Score: हरमनप्रीत कौर आउट

    वारेहम की ओवर की पहली गेंद पर कौर ने कट करके चौका लगाया. वहीं अगली गेंद पर चौका जमाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. ओवर की चौथी गेंद पर कौर आउट हुईं, उनके पास समय था और उन्होंने बल्ले को स्लाइड करने की कोशिश की लेकिन बल्ला अटक गया और क्रीज पर समय में नहीं पहुंच सकी. 34 गेंदों में कप्तान कौर ने 52 रन बनाए.

  • 23 Feb 2023 09:16 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच: मैक्ग्रा का महंगा ओवर

    14वें ओवर में मैक्ग्रा ने 13 रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल रही लेकिव ऋचा अगले ओवर में केवल एक ही रन बना पाई. ओवर की चौथी गेंद पर कौर ने बैकवर्ड पॉइंट चौका लगाया. वहीं आखिरी गेंद पर ऋचा ने कवर पर चौका लगाया.

  • 23 Feb 2023 09:10 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: कौर को मिला जीवनदान

    13वें ओवर में हरमनप्रीत कौर को जीवनदान मिला. ओवर की पांचवीं गेंद पर कौर ने स्लॉग स्वीप की कोशिश की. गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और, विकेटकीपर हीली के हाथ को छूकर गेंद निकल गई.

  • 23 Feb 2023 08:59 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: रॉड्रिग्स आउट

    डार्सी ब्राउन ने 11वें ओवर में रॉड्रिग्स को आउट किया. काफी बड़ी गलती रॉड्रिग्स की. ऊपर जाती हुई गेंद पर उन्होंने बल्ला टकराया, जबकि ये गेंद वाइड जा रही थी. एलिसा हीली ने कैच लपका और जेमिमा को आउट किया. 24 गेंदों में 43 रन बनाए जेमिमा ने. 24 गेंदों में उन्होंने 43 रन बनाए.

  • 23 Feb 2023 08:56 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: वारेहम का महंगा ओवर

    वारेहम ने 10वें ओवर में 13 रन दिए. ओवर की पहली गेंद रॉड्रिग्स ने शानदार चौका जमाया. वहीं चौथी गेंद पर एक्सट्रा कवर पर एक और चौका जड़ा.

  • 23 Feb 2023 08:48 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 लाइव मैच: शूट का महंगा ओवर

    शूट का ओवर काफी महंगा रहा. 8वें ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने चौका जमाया. इसके बाद ओवर की अगली पांच गेंदों पर पांच रन आए.

  • 23 Feb 2023 08:45 PM (IST)

    Ind vs AUS Live Score: कौर ने छक्का जमाया

    जेस जोनासेन ने छठे ओवर में 12 रन दिए. ओवर की चौथी गेंद पर कौर ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाया. वहीं अगले ओवर में जॉर्जिया वारहेम छह रन दिए.

  • 23 Feb 2023 08:41 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: पैरी का महंगा ओवर

    पांचवें ओवर की पहली गेंद पर नो बॉल रही जिसके बाद अगली गेंद पर रॉड्रिग्स ने चौका जमाया. ओवर की तीसरी गेंद पर कौर ने फाइन लेग पर चौका जमाया.

  • 23 Feb 2023 08:29 PM (IST)

    India vs Australia T20 World Cup Match: यस्तिका आउट

    चौथे ओवर में यस्तिका भाटिया रन आउट हो गई. यस्तिका ने फ्लिक किया गेंद को और मिड विकेट की ओर खेला, गेंद 30 यार्ड सर्कल के अंदर ही खेला. वो क्रीज पर काफी आगे निकल गई थी और उनके वापस लौटने से पहले हीली ने बेल्स गिराकर उनकी पारी का अंत किया.

  • 23 Feb 2023 08:26 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: गार्डनर ने मांधना को भेजा पवेलियन

    तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मांधना को भी लौटना पड़ा. मांधना एलबीडब्ल्यू हो गई. अंपायर ने आउट नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया ने एलबीडब्ल्यू दिया. गेंद पर पैड पर लगी थी और फिर मिडिल स्टंप से टकराई. मांधना केवल दो ही रन बनाए

  • 23 Feb 2023 08:17 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: शेफाली वर्मा आउट

    दूसरे ही ओवर में मेगन शूट ने भारत को झटका दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली एलबीडब्ल्यू हुईं. अंपायर ने आउट दिया लेकिन शेफाली ने रिव्यू का फैसला किया. हिटिंग पर अंपायर्स कॉल माना गया और शेफाली को लौटना पड़ा

  • 23 Feb 2023 08:14 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

    पहले ओवर में गार्डनर ने 10 रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने डीप मिड विकेट पर चौका लगाया. अच्छी शुरुआत भारत के लिए

  • 23 Feb 2023 08:11 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 172 रन

    ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (54 रन) के अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. मूनी ने 37 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन और एशले गार्डनर ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के लिये शिखा पांडे ने 32 रन देकर दो विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक एक विकेट लिया.

  • 23 Feb 2023 08:03 PM (IST)

    India vs Australia Live Match: आखिरी ओवर में रेणुका ने दिए 18 रन

    रेणुका सिंह ने 20वें ओवर में 18 दे डाले. ओवर की पहली गेंद पर लैनिंग ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जमाया. वहीं अगली गेंद पर ऋचा से गेंद मिस हुई और गेंद बाउंड्री पार चली गई. हालांकि आखिरी गेंद लैनिंग ने छक्का जमाकर रेणुका का काम खत्म कर दिया.

  • 23 Feb 2023 07:53 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: शिखा पांडे ने हैरिस को किया बोल्ड

    ओवर की तीसरी गेंद पर हैरिस ने स्लॉग स्वीप किया और मिस कर गईं, गेंद स्टंप्स से जाकर टकरा गई. एक बड़ा खतरा भारत के ऊपर से टल गए. चार गेंदों में हैरिस ने सात रन बनाए.

  • 23 Feb 2023 07:49 PM (IST)

    इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया मैच: गार्डनर हुईं बोल्ड

    दीप्ति शर्मा ने आखिरकार एश्ले गार्डनर की पारी पर विराम लगाया. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गार्डनर ने स्विंग की कोशिश की लेकिन वो मिस कर गिए. 18 गेंदों में गार्डनर ने 31 रन बनाए. पारी में उन्होंने चार चौके लगाए.

  • 23 Feb 2023 07:46 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: गार्डनर के बैक टू बैक चौके

    17वें ओवर में रेणुका ने 11 रन दिए. ओवर की पहली गेंद पर गार्डनर ने चौका जमाया. वहीं अगली गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर लगातार दूसरा चौका जमाया.

  • 23 Feb 2023 07:40 PM (IST)

    India vs Australia T20 Match: राणा का महंगा ओवर

    स्नेह राणा ने 15वें ओवर में 14 रन दिए. ओवर की पहली गेंद पर लैनिंग ने स्वीप करते हुए चौका जमाया. ओवर की चौथी गेंद पर गार्डनर ने शॉर्ट फाइन लेग पर बाउंड्री लगाई. ओवर की आखिरी गेंद लैनिंग ने चौके से ओवर का अंत किया

  • 23 Feb 2023 07:35 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: बाल-बाल बची लैनिंग

    13वें ओवर में लैनिंग बाल-बाल बच गईं. ओवर की चौथी गेंद पर लैनिंग ड्राइव की कोशिश में थी लेकिन चूक गईं, ऋचा भी चूकी, लैनिंग वापस क्रीज पर बल्ला लाने की कोशिश कर रही थी और ऋचा फिर चूक गई .

  • 23 Feb 2023 07:28 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: मूनी हुईं आउट

    12वें ओवर में शिखा पांडे ने 11 रन दिए. ओवर की पांचवीं गेंद पर मूनी ने कट करके गेंद को खेला और सीधा शेफाली को गेंद दे बैठी. भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई. 37 गेंदों में शिखा ने 54 रन बनाए

  • 23 Feb 2023 07:26 PM (IST)

    IND vs AUS T20 Live: स्नेह राणा का महंगा ओवर

    पहले ओवर में केवल दो रन देने वाली स्नेह राणा ने 9 रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर मूनी ने कवर्स पर चौका जमाया. भारत के लिए इस समय विकेट हासिल करना अहम है

  • 23 Feb 2023 07:14 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: बेथ मूनी को मिला जीवनदान

    10वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेथ मूनी ने चौका जमाया. ओवर की चौखी गेंद पर मूनी ने गलत टाइमिंग के साथ शॉट खेला, शेफाली लॉन्ग ऑन पर खड़ी थी, गेंद उनके हाथ में आई लेकिन उनसे ड्रॉप हो गई.

  • 23 Feb 2023 07:11 PM (IST)

    India vs Australia T20 World Cup Match: स्नेह राणा का अच्छा ओवर

    नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋचा घोष ने लैनिंग का कैच ड्रॉप कर दिया. वहीं चौथी गेंद पर स्नेह का पैर लाइन के बाहर था जिससे ऑस्ट्रेलिया को फ्री हिट मिली लेकिन वो उसका बहुत फायदा नहीं ले सकी.

  • 23 Feb 2023 07:05 PM (IST)

    India vs Australia T20 Match: हीली आउट

    राधा यादव ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. ओवर की तीसरी गेंद पर हीली आगे आकर खेल रही थी लेकिन ऋचा घोष ने उन्हें स्टंप कर दिया. 26 गेंदों में 25 रन बनाकर हीली को लौटना पड़ा.

  • 23 Feb 2023 07:02 PM (IST)

    India vs Australia Live Match: ऑस्ट्रेलिया की बढ़िया राजनीति

    ऑस्ट्रेलिया रनों की गति को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे. अगर वो बाउंड्री न भी लगा पाएं तो लगातार सिंगल्स ले रहे हैं. 7 ओवर में टीम का स्कोर 47 पहुंच चुका है

  • 23 Feb 2023 06:58 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: मूनी के खिलाफ लिया भारत ने रिव्यू

    दीप्ति शर्मा ने छठा ओवर डाला. ओवर की पहली गेंद उन्होंने मूनी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. अंपायर ने आउट नहीं दिया और भारत ने तीन सेकंड का वक्त रहते हुए रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद ग्लव्स से लग रही थी. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मूनी ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया.

  • 23 Feb 2023 06:50 PM (IST)

    India vs Australia, Semifinal Live Match: हीली की शानदार बल्लेबाजी

    दीप्ति शर्मा ने चौथे ओवर में पांच रन दिए. इस ओवर की पहली गेंद पर हीली ने शॉर्ट एक्सट्रा कवर और मिड ऑफ के गैप में चौका लगाया. हीली अच्छी लय में दिखाई दे रही हैं.

  • 23 Feb 2023 06:45 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत

    रेणुका सिंह ने तीसरा ओवर डाला. ओवर की पहली गेंद पर हीली ने मिड ऑफ पर चौका जमाया. तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन बना दिए हैं. भारत के लिए जरूरी है कि वो शुरुआत में विकेट हासिल करे तभी वो ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकेगी

  • 23 Feb 2023 06:40 PM (IST)

    Ind Vs AUS Cricket score: दीप्ति शर्मा ने भी लुटाए 8 रन

    दीप्ति शर्मा ने दूसरे ओवर में 8 रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर बेथ मूनी ने शॉर्ट थर्ड मैन और बैकवर्ड पॉइंट के गैप में चौका लगाया.

  • 23 Feb 2023 06:36 PM (IST)

    Ind Vs AUS Live: हीली ने चौके से की शुरुआत

    रेणुका ने पहले ओवर में छह रन दिए. ओवर की शुरुआत ही हीली ने की चौके से की. हीली ने ड्राइव करते हुए कवर्स पर चौका जमाया. इस ओवर में हीली ने छह रन दिए.

  • 23 Feb 2023 06:31 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

    ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. एलिसा हीली और बेथ मूनी बल्लेबाजी करने उतरी हैं. हीली स्ट्राइक लेंगी. वहीं भारत की ओर से रेणुका ठाकुर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी.

  • 23 Feb 2023 06:25 PM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

    ऑस्ट्रेलियाः मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, टाहलिया मैक्ग्रा, ऐश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, मेगन शूट, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जॉनासन और डार्सी ब्राउन.

  • 23 Feb 2023 06:20 PM (IST)

    IND vs AUS: भारत की प्लेइंग XI

    भारतःहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह और राधा यादव.

  • 23 Feb 2023 06:08 PM (IST)

    IND vs AUS T20, Semifinal Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लैनिंग ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ये अच्छा विकेट लग रहा है. कंडीशंस काफी अच्छी हैं.'

  • 23 Feb 2023 05:54 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: खेल सकती हैं हरमनप्रीत कौर

    हरमनप्रीत कौर मैदान पर अभ्यास कर रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकती हैं. भारतीय फैंस इससे काफी खुश होंगे.

  • 23 Feb 2023 05:50 PM (IST)

    India vs Australia, T20 World Cup: स्नेह राणा हुईं टीम में शामिल

    भारतीय टीम में पूजा के विकल्प के तौर पर स्नेह राणा को शामिल करने को स्वीकृति दे दी है. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

  • 23 Feb 2023 05:43 PM (IST)

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाइव अपडेट्स: भारत के लिए बुरी खबर

    भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले बुखार से पीड़ित हैं जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं.

  • 23 Feb 2023 05:35 PM (IST)

    IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला

    टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है

Published On - Feb 23,2023 5:32 PM