एडन मार्करम को क्यों मिली SRH की कमान? रिकॉर्ड देखेंगे तो खुद समझ जाएंगे

एडन मार्करम को क्यों मिली SRH की कमान? रिकॉर्ड देखेंगे तो खुद समझ जाएंगे

सनराइजर्स हैंदराबाद ने नए सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान किया है. सनराइजर्स की साउथ अफ्रीकी फ्रेंचाइजी को SA20 का चैंपियन बनाने वाले मार्करम को कमान मिली है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2023 सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. SRH ने साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडन मार्करम को अपना नया कप्तान बनाया है. मार्करम SRH के इतिहास में 9वें कप्तान बन गए हैं. लेकिन मयंक अग्रवाल या भुवनेश्वर जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों के होते हुए मार्करम को क्यों कप्तान बनाया गया है? इसका जवाब आगे है. (TV9 Graphics)

पिछले महीने ही शुरू हुई SA20 लीग के पहले सीजन में मार्करम के हाथ में ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कमान थी और उन्होंने टीम को खिताब जिताया था. (TV9 Graphics)

न सिर्फ कप्तानी में बल्कि अपने प्रदर्शन से भी मार्करम ने SA20 में कमाल किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. (TV9 Graphics)

IPL में भी मार्करम का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्हें 2022 की मेगा ऑक्शन में ही SRH ने खरीदा था और पहले ही सीजन में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था. (TV9 Graphics)

मार्करम के नाम टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से हैं. मार्करम ने 18 पारियों में ये कमाल किया. उनसे आगे सिर्फ ग्रेम स्मिथ (17 पारी) हैं. (TV9 Graphics)