WPL 2023: जीत मिली चंगी, जब जमी UP-UK की जुगलबंदी, देसी-परदेसी जोड़ी ने जमकर छकाया
गुजरात जायंट्स पर यूपी वॉरियर्स की रोमांचक जीत में जहां सारी वाहवाही ग्रेस हैरिस की विस्फोटक पारी ने लूटी, वहीं उनकी स्पिन बॉलिंग जोड़ी का कमाल भी कम नहीं था.
पहले हरमनप्रीत कौर और एमेलिया कर्र. फिर मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के शुरुआती दो मैचों में ही भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने जबरदस्त जोड़ियां बनाकर अपने मुकाबलों में विरोधी टीमों को चित कर दिया. कौर और कर्र (दोनों ऑलराउंडर) ने मुंबई इंडियंस को गुजरात जायंट्स पर जीत दिलाई. वहीं शेफाली और लैनिंग (दोनों ओपनर) ने दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर आसानी से सफलता दिलाई. इन दो जोड़ियों के बाद एक और ऐसी ही देसी-परदेसी जोड़ी ने अपना जलवा दिखाया और अपनी टीम को जीत दिला दी.
ये जोड़ी यूपी यानी उत्तर प्रदेश और यूके यानी युनाईटेड किंगडम से आने वाली विश्व क्रिकेट की दो बेहतरीन स्पिनरों की है, जिसने WPL में यूपी वॉरियर्स को अपने पहले ही मैच में रोमांचक जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई, क्योंकि इस जोड़ी ने जो कमाल किया, वो मैच का अंतर साबित हुआ. ये जोड़ी है- दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टन.
ये भी पढ़ेंः WPL 2023: चौके-छक्के, वाइड बॉल ड्रामा और गुजरात की हार, आखिरी ओवर में रुक गईं सांसें
दीप्ति-सोफी की जोड़ी ने कसी लगाम
रविवार 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में यूपी ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्रेस हैरिस के छक्के की मदद से रोमांचक जीत दर्ज की. पूरे मैच में वाहवाही लूटी हैरिस के विस्फोटक मैच जिताऊ अर्धशतक ने. लेकिन दीप्ति और सोफी ने भी अपनी काबिलियत से यूपी की जीत की बुनियाद तैयार की थी.
गुजरात ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी और तेज शुरुआत हासिल की थी और इस रफ्तार पर ब्रेक लगाया इन दोनों स्पिनरों ने.
दीप्ति ने मैच में यूपी के लिए पहला विकेट लिया, जबकि अगला विकेट एक्लेस्टन को मिला. दोनों ने पूरे मैच में गुजरात को बांधे रखा, जबकि बाकी गेंदबाजों की पिटाई हुई. दीप्ति (2/27) ने सोफिया डंकली और ऐश्ली गार्डनर जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के विकेट चटकाए, वहीं सोफी (2/25) ने सब्बीनेनी मेघना और एनाबेल सदरलैंड को पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ेंः WPL 2023 Points Table: हरमन की मुंबई नंबर वन, बाकी टीमों का पूरा हाल, मिलेगा यहां
स्पिनरों का प्रदर्शन बना बड़ा अंतर
दीप्ति और सोफी ने मिलकर 8 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 52 रन ही गए और 4 बड़े विकेट आए. इनकी तुलना में गुजरात की दो सबसे अहम स्पिनर्स ऐश्ली गार्डनर (0/34) और कप्तान स्नेह राणा (0/16) ने 6 ओवरों में ही 50 रन खर्च दिए और कोई विकेट भी नहीं लिया. जाहिर तौर पर स्पिनरों के प्रदर्शन का ये अंतर भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका में रहा, जिस पर कम ही नजरें पड़ीं. वैसे सोफी एक्लेस्टन ने सिर्फ 12 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर बल्ले से भी जीत में योगदान दिया.