कैमरे पर उड़ाया सिगरेट का धुंआ, हाथ में जाम… देखें लिफ्ट कैसे बनी मयखाना
सेंट्रल नोएडा एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया से सूचना मिली थी कि एस.सिटी सोसाइटी की लिफ्ट में कुछ व्यक्तियों ने शराब और सिगरेट पी और लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ की गई है.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सोसाइटी की एक लिफ्ट में शराब की महफिल सजने की घटना सामने आई है. वहीं, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान कुछ युवक सोसाइटी की लिफ्ट में सिगरेट का छल्ला उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही एक युवक के हाथों में शराब और पानी की बोतल लिए खड़ा हुआ है.फिलहाल, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. जिसमें वीडियो के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना गेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी के ब टावर की बताई जा रही है. जिसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जहां लड़के सीसीटीवी कैमरे की ओर देखकर मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा कि लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ भी युवकों ने छेड़खानी की है. हालांकि, अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी लड़कों की पहचान करने में जुट गए हैं.
लिफ्ट के अंदर जमी महफ़िल
हालांकि, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इससे पहले भी नोएडा की कई सोसाइटी से ऐसे ही सीसीटीवी फुटेज सामने आए है. वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी में लिफ्ट के अंदर जमी महफ़िल के वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की मिठाई का अलीगढ़ में जलवा! आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी, कीमत है
ADCP बोले- CCTV फुटेज के आधार पर एक शख्स गिरफ्तार
इस मामले का संज्ञान लेते हुए सेंट्रल नोएडा एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया से सूचना मिली थी कि एस.सिटी सोसाइटी की लिफ्ट में कुछ व्यक्तियों ने शराब और सिगरेट पी और लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ की गई है.
हालांकि, वीडियो के फुटेज के आधार पर अंकुश सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.एडीसीपी ने कहा कि अंकुश सिंह के यहां गृहप्रवेश की पार्टी थी, जिससे वापस लौटते वक्त इन लोगों ने लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ की थी.
ये भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ के दरबार में मिलेगा मिलेट्स से बने लड्डू का प्रसाद, योगी सरकार की बड़ी पहल