हरियाणा कांग्रेस नेता अजय यादव पार्टी की अनदेखी से नाराज, दो कमेटियों से दिया इस्तीफा: सूत्र

हरियाणा कांग्रेस नेता अजय यादव पार्टी की अनदेखी से नाराज, दो कमेटियों से दिया इस्तीफा: सूत्र

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर से उभर कर सामने आ गई है. पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव खासे नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने राज्य की अनुशासन समिति और चुनाव प्रचार समिति से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. शनिवार को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए थे. वाराणसी से पहले उन्होंने यूपी में ही चंदौली के नौबतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने ओबीसी समाज को इंसाफ दिलाने की बात दोहराई. उन्होंने ओबीसी समाज को इंसाफ दिलाने की बात की और कहा कि इनके साथ अन्याय किया जा रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने पार्टी के कई अहम पदों से इस्तीफा दे दिया है.

राहुल गांधी बार-बार ओबीसी को न्याय दिलाने की बात तो कर रहे हैं लेकिन अपने राष्ट्रीय ओबीसी विभाग के अध्यक्ष की नाराजगी को दूर नहीं कर पा रहे हैं. एआईसीसी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव हरियाणा की राजनीति में अनदेखी से नाखुश बताए जा रहे हैं.सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने राज्य की अनुशासन समिति और चुनाव प्रचार समिति से इस्तीफा दे दिया है.

भूपिंदर हुड्डा कैंप से नाराज

बताया जा रहा है कि अजय यादव राज्य में पार्टी की पूरी कमान भूपिंदर हुड्डा कैंप को सौंपने से नाराज हैं. अजय यादव के बेटे कांग्रेस पार्टी से विधायक भी हैं. अजय यादव बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के समधी भी हैं. उन्होंने हरियाणा कांग्रेस की सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, पार्टी की राष्ट्रीय ओबीसी कमेटी की अध्यक्षता बचा रखी है.

ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव को ऐसा क्या हुआ वो ओबीसी को सम्मान और संख्या के हिसाब से आरक्षण देने का वादा करने वाले राहुल और कांग्रेस पार्टी से नाराज हो गए हैं. अजय यादव के इस्तीफे के बाद हरियाणा कांग्रेस के भीतर एक बार फिर से हड़कंप मच गया है.

विपक्षी राहुल से मांग रहे जवाब

विरोधी पार्टियों को कहना है कि राहुल गांधी देशभर में घूम-घूम कर ओबीसी को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी का नेता नाराज है उसे नहीं मना पा रहे हैं. कहा जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के भीतर जिस तरह की गुटबाजी देखने को मिली है उससे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.