पत्थरबाजी-चाकू से वार, वाहनों में तोड़फोड़; बिहार में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन पर बवाल
पुलिस सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है. कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा. गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन में निकाले गए जुलूस में कई हिंसक घटनाएं हुईं हैं. बिहार के दरभंगा जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना में कई लोग चोटिल हो गए. कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके साथ ही बिहार के आरा में भी सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. पत्थरबाजी के साथ ही मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया. दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी में एक युवक का सिर फट गया. कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
दरभंगा के बहेड़ा थाना इलाके में हुई पत्थरबाजी को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम स्थित को काबू करने के प्रयास में जुट गई. तब तक स्थिति काफी भयावह हो चुकी थी. घटनास्थल पर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन, एसएसपी जागुनाथ रेड्डी और कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गए.
बाजार में मच गई भगदड़
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहेड़ा बाजार से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन का जुलूस छोटी बाजार की ओर जा रहा था. इसी बीच एक धार्मिक स्थल के निकट कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इससे पूरे बाजार मे भगदड़ मच गई. लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए.
ये भी पढ़ें
पुलिस की सुरक्षा में निकाला गया जुलूस
घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस के सुरक्षा के घेरे में प्रतिमा विसर्जन के जुलूस को निर्धारित तालाब तक भेजा गया. जुलूस में घायल लोगों का इलाज बहेड़ा अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद बहेड़ा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. इलाके में तनाव की स्थित बनी हुई है.
स्थिति नियंत्रण में
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि बहेड़ा थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हुआ था. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित करने में जुट गई. फिलहाल यहां की स्थिति नियंत्रण में है. जिन लोगों ने उपद्रव किया है. उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
कई उपद्रवी गिरफ्तार
साथ ही उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन के दौरान तनाव के बीच पथराव की बात सामने आई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित कर लिया है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है.
(रिपोर्ट- आलोक पुंज/दरभंगा)