Delhi Liquor Scam: अब 20 फरवरी तक ED की हिरासत में रहेगा राजेश जोशी

Delhi Liquor Scam: अब 20 फरवरी तक ED की हिरासत में रहेगा राजेश जोशी

कोर्ट ने कहा कि अगर आप हर आरोपी को एक दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे, तो यह सिलसिला चलता रहेगा. इस पर ED ने कहा कि एक आरोपी को आज समन किया है.

Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी राजेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. राजेश जोशी की 4 दिन की ED हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया किया गया है. आबकारी नीति मामले में आरोपी राजेश जोशी की ED हिरासत कोर्ट ने बढ़ा दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजेश जोशी की ED हिरासत 20 फरवरी तक बढ़ा दी है. ED ने राजेश जोशी की हिरासत 10 दिन बढ़ाने की मांग की थी. ED ने कहा राजेश जोशी की हिरासत में पूछताछ करनी है. ED ने कहा कोर्ट से कहा था कि राजेश जोशी को कुछ अन्य लोगों के साथ कंफ्रंट करवाना है.

इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर आप हर आरोपी को एक दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे, तो यह सिलसिला चलता रहेगा. इस पर ED ने कहा कि एक आरोपी को आज समन किया है. उससे आज कंफ्रंट करवा लेंगे. कोर्ट ने ईडी से 4 दिन की हिरासत में राजेश जोशी से की गई पूछताछ की फाइल दिखाने को कहा.

ED को रेड में कुछ नहीं मिला

प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि राजेश जोशी के आई क्लॉड का डाटा डंप कलेक्ट किया है. कोर्ट ने कहा कि 4 दिन की हिरासत में बस यही किया है अपने? राजेश जोशी के वकील ने कहा कि ED ने 5 नवंबर को मेरे दफ्तर और अन्य जगहों पर रेड किया लेकिन ED को रेड में कुछ भी नहीं मिला है.

इन लोगों से करना है आमने-सामने बैठा कर पूछताछ

ED ने कहा कि हिरासत के दौरान राजेश जोशी से पूछताछ की और एक आरोपी दिनेश अरोड़ा से कंफ्रंट करवाया था. राजेश जोशी ने कहा कि हिरासत में रख कर उन लोगों से कंफ्रंट करवा रहे हैं, जिनसे पहले पूछताछ कर चुके हैं. ED ने कोर्ट को बताया कि राजेश जोशी, अरुण डिसूजा, इस्लाम काजी और साइमन से अपने सामने बैठा कर पूछताछ करनी है.

ED ने बताया कि राजेश जोशी से आज मनसवानी और तावर्कर से कंफ्रंट करवाया है. दामोदर और प्रिंस को समन जारी किया है उनसे आज कंफ्रंट करवाना है. इस पर राजेश जोशी के वकील ने कहा कि ED मेरे मुलाजिमों से मेरा कंफ्रंट करवा रही है. इस्लाम से राजेश जोशी ने कोई व्हाट्सऐप चैट नहीं की है. ED के अनुसार इस्लाम ने किसी तीसरे से व्हाट्सऐप चैट किया था.