शरद पवार की NCP महाराष्ट्र में BJP से 1 सीट हारी, नागालैंड में 7 जगह हराया
शरद पवार की NCP भले ही BJP से महाराष्ट्र की 1 सीट पर हार गई हो लेकिन नागालैंड में इसने 7 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. इन 7 सीटों में से 6 में एनसीपी की बीजेपी से सीधी टक्कर थी.
चिंचवड़: महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी आज (2 मार्च, गुरुवार) भले ही चिंचवड़ की एक सीट पर बीजेपी से हार गई हो, लेकिन नागालैंड में 7 सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया है. यानी एनसीपी का नागालैंड में 60 में से 7 सीटों पर कब्जा हो गया है. पिछले चुनाव में एनसीपी नागालैंड में सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी. बड़ी बात यह है कि इन सात सीटों में से छह सीटों पर एनसीपी की सीधी भिडंत बीजेपी से थी. इस तरह से नागालैंड विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र के दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का आज रिजल्ट आया. पुणे की कसबा सीट पर बीजेपी के 28 साल से अपराजेय किले को कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने ढहा दिया. उन्होंने बीजेपी के हेमंत रासने को 11 हजार 40 वोटों के अंतर से हराया.
यह भी पढ़ें- पुणे के कसबा सीट से कांग्रेस के रवींद्र जीते, BJP का 28 साल पुराना किला ढहा
महाराष्ट्र के चिंचवड़ में BJP से गए हार…लेकिन नागालैंड में चले पवार
रवींद्र धंगेकर को 73194 वोट मिले, जबकि हेमंत रासने 62244 वोट ही हासिल कर पाए. चिंचवड की सीट बीजेपी बरकरार रखने में कामयाब रही. यहां दिवंगत लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप ने 135494 वोट हासिल कर एनसीपी के नाना काटे को हरा दिया. नाना काटे को 99424 वोट मिल पाए. चिंचवड में हार की मुख्य वजह महाविकास आघाड़ी की एकता में फूट रही. यहां शिवसेना के बागी उम्मदीवार राहुल कलाटे निर्दलीय उम्मीदवार बन कर खड़े हुए. उन्हें 40075 वोट मिले. अगर महाविकास आघाड़ी इकट्ठा लड़ती तो यहां एनसीपी को जीत हासिल होती.
महाराष्ट्र में रह गई कम, नागालैंड में दिखाया NCP ने BJP को दम
लेकिन नागालैंड में कहानी बदल गई. पिछले चुनाव में सिर्फ एक फीसदी वोट पाने वाली शरद पवार की एनसीपी इस बार सात सीटें जीत लाने में कामयाब हो गई. इन सात में से छह सीटों पर एनसीपी की टक्कर बीजपी के साथ थी और एक सीट पर यह बीजेपी की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी के खिलाफ खड़ी थी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के चिंचवड़ उपचुनाव में BJP की अश्विनी जगताप की जीत, लेकिन जश्न की बजाए टेंशन कायम
NCP के पैर गए जम, पर नागालैंड में NDPP-BJP की सत्ता कायम
इस बार की तरह पिछले चुनाव में भी एनडीपीपी और बीजेपी का गठबंधन था. कुल 60 सीटों में से एनडीपीपी ने 40 सीटों पर लड़कर 18 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने 20 सीटों पर लड़कर 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी एनडीपीपी और बीजेपी ने वही पैटर्न कायम रखा. इस बार एनडीपीपी को 22 सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है और 3 सीटों पर वह आगे चल रही है. दूसरी तरफ बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है. दोनों ने मिलकर बहुमत हासिल कर लिया है. इसलिए एनडीपीपी और बीजेपी की सरकार कायम रहने वाली है.