तीन दिन से लापता मासूम का खेत में मिला शव, रेप की आशंका, हिरासत में तीन संदिग्ध
सजेती पुलिस थाने में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा, भाई सुल्तान और पिता राम प्रकाश समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. डीसीपी ने कहा कि लड़की का शव मंगलवार शाम को उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक सुनसान खेत में मिला.
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार को अनुसूचित जाति की छह वर्षीय लड़की का शव एक सुनसान खेत से बरामद हुआ. एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि हत्या से पहले लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया होगा. अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा और भाई सुल्तान सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
अंकिता शर्मा ने यह भी बताया कि लड़की 25 फरवरी को यह कहकर घर से निकली थी कि वह उसी गांव में अपने चाचा के घर जा रही है और लापता हो गई थी.
खेत में मिला मासूम का शव
उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित परिवार ने उसी दिन देर रात सजेती पुलिस थाने में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा, भाई सुल्तान और पिता राम प्रकाश समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. डीसीपी ने कहा कि लड़की का शव मंगलवार शाम को उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक सुनसान खेत में मिला.
बलात्कार के पहलू से जांच करने का फैसला
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने बताया कि हमने मौत के सही कारण का पता लगाने के अलावा पोस्टमार्टम में बलात्कार के पहलू से भी जांच करने का फैसला किया है. हम बच्ची को मारने से पहले उससे बलात्कार किए जाने की आशंका से इनकार नहीं कर सकते लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
गांव में तरह-तरह की चर्चा
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मासूम का शव मिलने के बाद से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ कह रहे हैं की ऐसा करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए, तो कुछ इसको होली के त्योहार के मद्देनजर टोना टोटका बता रहे हैं. कोई कह रहा है, कि अपना काम सिद्ध करने के लिए किसी ने मासूम की बलि दे डाली होगी.
(भाषा इनपुट के साथ)