पुणे उपचुनाव: बीजेपी ने उतारे ये 40 स्टार प्रचारक, लिस्ट में अमित शाह टॉप पर

पुणे उपचुनाव: बीजेपी ने उतारे ये 40 स्टार प्रचारक, लिस्ट में अमित शाह टॉप पर

चिंचवाड़ और कस्बा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक के निधन के मद्देनजर हो रहा है. पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीटों को बरकरार रखने के लिए कमर कस रही है.

पुणे की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है. पुणे की चिंचवाड़ और कस्बा विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. ये उपचुनाव इसी महीने की 26 फरवरी को होंगे, जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को है. महाराष्ट्र के इन उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. बीजेपी के शीर्ष नेता अमित शाह भी 18 फरवरी को पुणे पहुंच रहे हैं. वह यहां दो दिन 18 और 19 फरवरी को शहर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक भी उपचुनाव में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे.

बता दें कि चिंचवाड़ और कस्बा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक के निधन के मद्देनजर हो रहा है. पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीटों को बरकरार रखने के लिए कमर कस रही है. इसने तिलक के परिवार के सदस्यों को टिकट देने से इनकार करते हुए चिंचवाड़ में लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप और कस्बा में हेमंत रसाने को मैदान में उतारा है.

40 स्टार प्रचारकों में ये हैं BJP के प्रमुख नेता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी उपचुनावों के लिए कोई जोखिम नहीं उठा रही है और पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों को जोड़ने का फैसला किया है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नारायण राणे, रावसाहेब दानवे पाटिल और भागवत कराड शामिल हैं. सूची में महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के अन्य मंत्री और बीजेपी नेता भी शामिल हैं.

NCP के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं ये नेता

वहीं, महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, एनसीपी ने चिंचवाड़ में नाना काटे को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने कसबा निर्वाचन क्षेत्र से रवींद्र धंगेकर को टिकट दिया है. शरद पवार के अलावा चिंचवाड़ में एनसीपी के स्टार प्रचारकों में सांसद सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, अमोल कोल्हे और वंदना चव्हाण शामिल हैं. राज्य एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल, विपक्ष के नेता अजीत पवार और राज्य के अन्य नेता चुनाव प्रचार के लिए सड़कों पर उतरेंगे.