हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं…फ्लोर टेस्ट से पहले जीतन राम मांझी ने ऐसा क्यों कहा?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. माझी ने अपने चारों विधायकों से फ्लोर टेस्ट में एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए कहा है.
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. माझी ने अपने चारों विधायकों से फ्लोर टेस्ट में एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए कहा है.
पूर्व सीएम ने कहा कि हमने 10 फरवरी को ही व्हिप जारी कर दिया है कि हमारे चार विधायक एनडीए गठबंधन को वोट देंगे. यह बिल्कुल स्पष्ट है. अगर किसी से मिलने जुलने की बात रही तो मेरी 43-44 बरस की राजनीति है. बहुत लोग आते हैं उनको मैं मना नहीं कर सकता और उनके मिलने मात्र से अगर कोई कन्फ्यूजन की बात करता है तो इसका मतलब वो जीतन माझी को नहीं समझ सका है.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi says, “..We have issued a whip that our four MLAs will vote for the NDA alliance…This is crystal clear…Hum gareeb ho sakte hain par bemaan nahi..I’ll stay where I am.” pic.twitter.com/5VgAQOjQ99
— ANI (@ANI) February 10, 2024
हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं
उन्होंने कहा कि जीतन माझी बहुत पहले कह चुका है कि हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं, इसलिए मैं जहां हूं वहीं रहूंगा. बता दें कि बिहार की राजनीति में 12 फरवरी का दिन काफी अहम है. इस दिन फ्लोर टेस्ट है. सभी दलों को बहुमत साहित करना है. फ्लोर टेस्ट से पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने विधायकों को सेट करने में लग गए हैं.
JDU ने भी जारी किया व्हिप
नीतीश कुमार ने भी अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है. वहीं, तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को अपने आवास पर रखने का इंतजाम कर दिया है. फ्लोर टेस्ट से पहले शनिवार शाम पटना में ही आरजेडी विधायकों और महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट तक आरजेडी के सभी 79 विधायक तेजस्वी के सरकारी आवास पर ही रहेंगे. वहीं कांग्रेस के ज्यादातर विधायक अभी हैदराबाद में हैं जबकि बीजेपी के विधायक बोधगया में बने हुए हैं.