होलिका दहन के चंदे को लेकर बवाल, 2 पक्षों में पथराव और फायरिंग; 6 घायल

होलिका दहन के चंदे को लेकर बवाल, 2 पक्षों में पथराव और फायरिंग; 6 घायल

मरेठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी और फिर मारपीट हुई. मौके पर अब शांति है. घटना में छह लोग घायल हैं. पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रविवार रात दो समुदायों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में छह लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरीनगर इलाके में दो समुदायों के लोगों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ मामला हिंसक संघर्ष में बदल गया. पुलिस ने बताया कि दो समुदायों का मामला होने के कारण तेजी से अफवाहें फैलने लगीं और कुछ ही समय में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने लोगों से मिली जानकारी के हवाले से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, शराब पीने के बाद दो युवक होलिका दहन के लिए चंदा जमा कर रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे दूसरे समुदाय के युवक ने कोई टिप्पणी कर दी. उन्होंने बताया, इसे लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी फिर मार-पीट होने लगी. युवकों के पड़ोसी होने के कारण परिवार की महिलाएं भी झगड़े में शामिल हो गईं. दोनों ओर से पथराव भी हुआ.

ये भी पढ़ें- छड़ी मार होली में सांड का धमाल! हवा में उछाला तो किसी को कुचला-VIDEO

पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल

हालांकि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि घटना में अंकित नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई थानों की पुलिस फोर्स इलाके में तैनात कर दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पथराव करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरदोई में बना इंडिया का सबसे बड़ा बर्जर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 37 एकड़ में फैला, निवेश 1000 करोड़

BJP नेताओं ने थाने में काटा हंगामा

वहीं इलाके के पार्षद शहजाद मेवाती सहित पार्षद का भाई भूरा, उसके दोनों बेटे, इंतजार, सेफू कपड़े वाला और उसके बेटे पर हमले का आरोप है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि होली के चंदे को लेकर झगड़ा हुआ था. पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस घटना के नाराज बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा समेत तमाम नेताओं ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया.

(भाषा के इनपुट के साथ)