छड़ी मार होली में सांड का धमाल! हवा में उछाला तो किसी को कुचला-VIDEO

छड़ी मार होली में सांड का धमाल! हवा में उछाला तो किसी को कुचला-VIDEO

Mathura Holi 2023: इस बैल ने चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल मचा दिया. यहां तक की भीड़ को देखकर बैल भी बेकाबू हो गया. लोगों को उठाकर पटकने लगा. इसके साथ ही कुछ लोगों को बैल ने हवा में उछाल दिया.

मथुरा: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में चारों ओर होली की धूम मची हुई है. साथ ही सब जगह रंग और गुलाल बरसाए जा रहे हैं. यहां तक कि श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव में भी होली बड़ी आनंद के साथ खेली जा रही है. बरसाना और नंदगांव में लठमार, लड्डू मारो, रंग गुलाल की होली होने के बाद अब होली मथुरा वृंदावन की गलियों में देखने को भी मिल रही है. जहां श्रीकृष्ण ने अपना बचपन में बिताया है. उस जगह पर शनिवार को प्रत्येक साल की तरह इस बार भी छड़ी मार होली का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. वहीं, एक सांड ने रंग में भंग डाल दिया. भारी भीड़ के बीच सांड ने कई लोगों को उठाकर पटकने लगा.

मथुरा के होली की बात हो तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे ही. शनिवार को वहां पर एक दुर्घटना भी घटी जिसको देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, शासन प्रशासन द्वारा दावे किए गए की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं कमी भी दिखाई दी.

यह भी पढ़ें: शिकायत के बाद भी सोती रही योगी की पुलिस, नहीं बेचा तो दंबंगों ने गिराया घर

बता दें कि श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के गोकुल में शनिवार को छड़ी मार होली का आयोजन किया गया था. साथ ही इस होली में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोकुल पहुंचे थे. होली का आनंद ले रहे थे लेकिन इसी बीच में जब छड़ी मार होली का आयोजन हो रहा था. तभी वहां अचानक एक सांड आ गया. इसके चलते चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. सांड भारी भीड़ में घुसते हुए दिखाई दिया. इस सांड ने चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल मचा दिया. यहां तक की भीड़ को देखकर बैल भी बेकाबू हो गया. लोगों को उठाकर पटकने लगा. इसके साथ ही कुछ लोगों को बैल ने हवा में उछाल दिया.

भीड़ के बीच घुसा सांड

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सांड बीच में घुस रहा है. श्रद्धालुओं को उठाकर पटक रहा है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. तो यह सांड कहां से इतनी भीड़ में आ गया. गनीमत यह रही कि लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उस सांड को उस जगह से निकाल दिया गया. वहीं, इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: Video- खाते जाएं पर खत्म नहीं होगा ये बाहुबली गुजिया, महिलाओं ने दिखाया गजब का हौसला