Himachal Pradesh Political Crisis Live Updates: जयराम समेत बीजेपी के 15 MLA सस्पेंड, कांग्रेस आलाकमान एक्टिव
राज्यसभा चुनाव में हार के बाद हिमाचल की कांग्रेस सरकार संकट में है. हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. कांग्रेस के 6 बागी, 3 निर्दलियों ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया और इस तरह कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि बहुमत के बाद भी कांग्रेस हार गई. उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. संकट के बीच कांग्रेस आलाकमान एक्टिव है. पार्टी ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
एक्टिव है कांग्रेस आलाकमान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल राहुल गाधी से फोन पर बात की. खरगे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल लगातार आपस में चर्चा कर रहे हैं. वहीं, डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी खरगे के संपर्क में हैं.
-
सस्पेंड विधायकों के नाम
बीजेपी के जिन विधायकों को सस्पेंड किया गया है वो जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, विनोद कुमार, जनक राज, बलबीर वर्मा, सुरेंद्र शौरी, इंदर सिंह गांधी, हंसराज और लोकेंद्र कुमार हैं.
-
बीजेपी के 14 विधायक सस्पेंड
हिमाचल विधानसभा में हंगामा हुआ है, जिसके बाद स्पीकर ने बीजेपी के 14 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी सदस्यों ने सदन में कागज बिखेर दिए. सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
-
हमें सम्मान नहीं दिया गया: विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कितना है बदनसीब 'ज़फर' दफ्न के लिए, दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में. ये बहादुर शाह जफर की लाइन है. हमें सम्मान नहीं दिया गया. पार्टी हाई कमान को देखना चाहिए.
-
विक्रमादित्य ने दिया इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वह सरकार में मंत्री नहीं रहेंगे.
-
विक्रमादित्य सिंह सीएम सुक्खू पर भड़के
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सबके योगदान से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी है. जो कार्यप्रणाली सरकार की रही है मैंने कभी कुछ नहीं कहा. मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है. मेरे लिए लोगो का विश्वास जरूरी है. विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है. जिसका नतीजा आज हमारे सामने है. ये विषय लगातार पार्टी हाई कमान के सामने भी उठाया गया है. जिस तरीके से निर्णय लेने चाहिए थे, नहीं लिया गए. केवल ये कहना कि वादे किए हैं वो बस काफी नहीं है. उन्हें पूरा भी किया जाना चाहिए. मैं आहत हूं. विक्रमादित्य ने कहा कि मैंने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है. एक साल में हमने पूरी मजबूती से सरकार का समर्थन किया है. मुझे अपमानितकिया गया है.
-
वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरीके के घटनाक्रम होना बहुत गलत है. जो भी हुआ है वो बहुत चिंताजनक है. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जनता ने कांग्रेस को चुना है.
-
-
राज्यपाल और स्पीकर की हुई मुलाकात
हिमाचल के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला ने विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया को तलब किया. उन्होंने स्पीकर को नियम के मुताबिक ही सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. कुलदीप सिंह पठानिया ने आज सुबह 9.30 बजे राजभवन में मुलाकात की.
-
हिमाचल प्रदेश में आज क्या-क्या होगा?
कांग्रेस के ऑब्जर्वर डीके शिवकुमार और भूपिंदर सिंह हुड्डा शिमला पहुंचेंगे. 11 बजे से विधानसभा का सत्र शुरू होगा. दोपहर बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. 1.30 बजे तक कांग्रेस के बागी विधायकों को नोटिस का जवाब देने का समय मिला है. फ्लोर टेस्ट पर रणनीति बनाने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है.
-
कांग्रेस के 6 बागी MLA पंचकूला से हिमाचल रवाना
कांग्रेस के 6 विधायक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित होटल होलीडे इन से हिमाचल के लिए रवाना हो गए हैं. ये विधायक कल शाम से पंचकूला में ही ठहरे हुए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच सेक्टर 3 के होटल हॉलिडे इन में इन्हें रखा गया था. हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी पंचकूला में इन विधायकों से मुलाकात की थी.
-
कांग्रेस के 20 विधायक नाराज!
हिमाचल की सियासत पर सूत्रों से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के 20 विधायक सीएम सुक्खू से नाराज बताए जा रहे हैं. ये विधायक सुक्खू को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं.
-
राज्यपाल से मिलने के बाद क्या बोले जयराम ठाकुर?
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की राज्यपाल से मुलाकात हो गई है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से घटनाक्रम चल रहा है. सब जानकरी राज्यपाल को दी गई है. विपक्ष के साथ जो व्यवहार हुआ उसकी जानकारी दी है. कट मोशन और बजट पारित करने के दौरान ध्वनि मत की बजाय वोटिंग की मांग गवर्नर के सामने रखी है. मार्शल लगाकर विपक्ष के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जयराम ने आगे कहा कि सरकार बहुमत के बावजूद राज्यसभा चुनाव में नहीं जीती. कांग्रेस की सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. बजट पास कराने के लिए हमारे विधायक को ससपेंड भी किया जा सकता है.
-
बीजेपी करेगी सदन में वोटिंग की मांग!
बीजेपी हाउस में फ्लोर टेस्ट, कट मोशन और बजट पारित करने के दौरान ध्वनि मत की बजाय वोटिंग की मांग गवर्नर के सामने रख सकती है.
-
राजभवन पहुंचे जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गवर्नर से मिलने के लिए हिमाचल राजभवन पहुंच चुके हैं.
-
हार के बाद अभिषेक मनु सिंघवी का बयान
राज्यसभा चुनाव में हारने वाले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि साथ में डिनर करने वाले और मेरे नाम का प्रस्ताव देने वाले भी खिलाफ चले गए. हार से सबक मिला है. मैं लौटकर आऊंगा.
-
CM सुक्खू क्या बोले?
हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस विधायकों को किडनैप किया गया है. बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. विधायकों ने अपना ईमान बेच दिया है.
-
डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऑब्जर्वर नियुक्त
हिमाचल में सरकार पर संकट के बाद कांग्रेस एक्टिव है. पार्टी ने डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. ये नेता नाराज विधायकों को मनाने आज शिमला जाएंगे. पार्टी हिमाचल में मुख्यमंत्री बदलने को तैयार है.
-
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
शिमला में कुछ देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बागियों की नाराजगी दूर करने के लिए कांग्रेस सीएम बदलने को तैयार है. लंदन गए राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बात हुई है.
-
राज्यपाल से मिलेंगे जयराम ठाकुर
बीजेपी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज राज्यपाल से मिलेंगे. क्रॉस वोट करने वाले 9 विधायक पंचकूला में ठहरे हैं.
-
हिमाचल में क्या हुआ?
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली. भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के जाने-माने चेहरे अभिषेक मनु सिंघवी को हराया जिससे जाहिर तौर पर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए मंच तैयार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था लेकिन उसके बाद महाजन को ड्रॉ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक हैं. राज्य में भाजपा के 25 विधायक हैं और तीन विधायक निर्दलीय हैं.
हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को एक आश्चर्यजनक उलटफेर देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली. भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के जाने-माने चेहरे अभिषेक मनु सिंघवी को हराया जिससे जाहिर तौर पर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए मंच तैयार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था लेकिन उसके बाद महाजन को ड्रॉ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक हैं. राज्य में भाजपा के 25 विधायक हैं और तीन विधायक निर्दलीय हैं.
Published On - Feb 28,2024 6:57 AM