उद्धव ठाकरे ने एक बार नहीं, दो बार PM मोदी के साथ बेईमानी की… शिवसेना के अधिवेशन में बोले CM एकनाथ शिंदे

उद्धव ठाकरे ने एक बार नहीं, दो बार PM मोदी के साथ बेईमानी की… शिवसेना के अधिवेशन में बोले CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना अधिवेशन में कहा कि उद्धव ठाकरे ने एक बार नहीं बल्कि दो बार बीजेपी के साथ बेईमानी की. बालासाहब जब जीवित थे तब मातोश्री एक पवित्र मंदिर था. बालासाहब सभी शिवसैनिकों के देवता थे उनके पुण्य को आपने बेचा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कोल्हापुर में शिवसेना का सम्मेलन हुआ. इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने समापन भाषण दिया. समापन भाषण में एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला. एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की कार्यशैली, मातोश्री से परेशानी, तिरस्कार और अपमान पर टिप्पणी करते हुए उद्धव ठाकरे को आईना दिखाया.

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, उद्धव ठाकरे ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार बीजेपी और पीएम मोदी से बेईमानी की. उद्धव ठाकरे ने 2019 का चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा पर स्वार्थ के लिए सरकार दूसरे के साथ बना ली और धोखा दे दिया. बालासाहब जब जीवित थे तब मातोश्री एक पवित्र मंदिर था. बालासाहब सभी शिवसैनिकों के देवता थे उनके पुण्य को आपने (उद्धव ठाकरे) बेच दिया. अब मातोश्री वीरान हवेली हो गई है वहां से सिर्फ गलियां और टीका टिप्पणी सुनने को मिलती है.

एकनाथ शिंदे ने ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि ये कार्यकर्ता आपको बर्बाद कर देंगे और आपके सामने ‘हम दो हमारे दो’ वाली स्थिति आ जाएगी. हमें तीर-कमान का टारगेट मिलते ही पार्टी फंड के 50 करोड़ रुपए आपने तुरंत निकाल लिए. हमें पैसा नहीं, बाला साहेब के विचार चाहिए, इसलिए हमने तुरंत भुगतान कर दिया.

कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

दूसरी ओर महाराष्ट्र में कांग्रेस का दो दिनों तक चलने वाला अधिवेशन शनिवार को खत्म हो गया. इस अधिवेशन में कांग्रेस के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विरोधियों के खिलाफ रणनीति बनाने पर चर्चा की. अधिवेशन के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने इस शिविर में जनता के सामने जो प्रस्तुत करने का संकल्प लिया है उसके लिए हमने विशेष तैयारी की है.

पटोले बोले- बीजेपी ने किसानों को लगातार धोखा दिया

पटोले ने आगे कहा, हमने मुख्य रूप से डीआईएल आंदोलन को पारित किया है जिसे बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ पारित किया गया है. बीजेपी ने किसानों को लगातार धोखा दिया है. 2014 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी संघ की भूमि महाराष्ट्र में आये थे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संतों की परंपरा वाली इस धरती पर उन्होंने आकर झूठ बोला था. तब पीएम मोदी ने यवतमाल में चर्चा के दौरान कहा था कि वे स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करेंगे, लेकिन जब देशभर के किसानों ने उन्हें वोट दिया फिर भी कुछ नहीं हुआ.