मां की इनसल्ट देख बेटा दुखी था, इसलिए की खुदकुशी… पिता ने स्कूल पर लगाए आरोप

मां की इनसल्ट देख बेटा दुखी था, इसलिए की खुदकुशी… पिता ने स्कूल पर लगाए आरोप

सुसाइड करने वाले छात्र के पिता का कहना है कि वह स्कूल प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है. आत्महत्या करने वाले छात्र का कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है.

दिल्ली के आरके पुरम इलाके में आर्मी पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र ने सुसाइड कर ली. मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर जांच शूरु कर दी है.

आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र ने सुसाइड 19 फरवरी को की थी. बेटे की मौत से माता-पिता की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठीक होने पर पिता ने पुलिस से शिकायत की. पीड़ित परिवार महेंद्रगढ़ में मौजूद है. उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

स्कूल ने नहीं दिया छात्र का एडमिट कार्ड

मृतक छात्र के पिता हवलदार सुनील का आरोप है कि उनका बेटा धीरज आरके पुरम स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में दसवीं का छात्र था. स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ ने धीरज के साथ उत्पीड़न किया जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. पिता के अनुसार, उनके बेटे धीरज के बोर्ड एग्जाम थे. आर्मी पब्लिक स्कूल ने एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि धीरज से स्कूल की एक कुर्सी टूट गयी थी, जिसको लेकर प्रिंसिपल ने धीरज के परिवार को फोन कर स्कूल बुलवाया.

छात्र के सामने मां से किया दुर्व्यवहार

परिजनों ने शिकायत में लिखा है कि धीरज की मां जब स्कूल पहुंची तो उन्हें 10 हजार रुपये जुर्माना देने के लिए कहा गया. वह जुर्माना देने के लिए तैयार हो गईं. आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने ना सिर्फ छात्र धीरज से दुर्व्यवहार किया बल्कि उसके सामने मां को जमकर सुनाई. मां से हुई बदसुलूकी को देख छात्र रोते हुए स्कूल से घर लौटा. उसकी मां का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक ने उनके बेटे को परेशान किया, जिसके कारण उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिकायत में मृतक छात्र धीरज के पिता ने बताया कि स्कूल में उनके बेटे और पत्नी दोनों को परेशान किया गया. स्कूल प्रिंसिपल ने उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इससे उनका बेटा धीरज बहुत परेशान था जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाए.