गहलोत ने संभाला सिसोदिया के विभागों का प्रभार, अधिकारियों संग की प्री-बजट मीटिंग
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सभी सचिवों और आयुक्तों को लंबित कार्यों में तेजी लाने और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली: केजरीवाल सरकार में नंबर दो और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए सियासी संकट के बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को उन्हें आवंटित हुए विभागों का कार्यभार संभाल लिया. विभागों का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सचिवों और आयुक्तों के साथ बैठकें की. उन्होंने ऊर्जा सचिव, वित्त एवं योजना विभाग के प्रमुख सचिव और आबकारी विभाग के कमिश्नर ने मौजूदा चल रही परियोजनाओं और योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों के साथ बजट की तैयारियों पर भी चर्चा की और लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सभी सचिवों और आयुक्तों को लंबित कार्यों में तेजी लाने और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में हम सिटीजन सेंट्रिक और प्रगतिशील बजट पेश करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सिसोदिया की गिरफ्तारी को भुनाएगी AAP, देश व्यापी अभियान का आह्वान
कैलाश गहलोत ने संभाला कामकाज
कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि मैं दिल्लीवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आगामी बजट दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों को हम आगे बढ़ाएंगे. लोगों के अनुकूल बजट पेश करना हमारी प्राथमिकता है और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.
बता दें कि 26 फरवरी को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके 18 विभागों का जिम्मा मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बांट दिए गया था. गुरुवार को कैलाश गहलोत ने वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, जल और अन्य सभी विभागों का प्रभार संभाला है, जो विशेष रूप से किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.नए आवंटित विभागों का कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ यह उनकी पहली बैठक थी.
ये भी पढ़ें-ED ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, आबकारी नीति बनाने में अमनदीप की थी बड़ी भूमिका
गहलोत ने अधिकारियों की ली बैठक
बता दें कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की रविवार को गिरफ्तारी हुई थी. सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी के बाद उनको गिरफ्तार किया था. इस मामले में आम आदमी पार्टी की इतनी किरकिरी हुई कि 28 फरवरी को सिसोदिया ने सभी विभागों से इस्तीफा दे दिया था. अब उनका कामकाज कैलाश गहलोत को सौंपा गया है.आज उन्होंने आधिकारिक तौर पर सभी विभागों की जिम्मेदारी संभाल ली. आज उन्होंने अधिकारियों की बैठक भी ली.