शिक्षा मंत्री ने पटवारी को ऑन द स्पॉट थमाया सस्पेंड आर्डर, ग्रामीणों ने मंच पर की थी शिकायत

शिक्षा मंत्री ने पटवारी को ऑन द स्पॉट थमाया सस्पेंड आर्डर, ग्रामीणों ने मंच पर की थी शिकायत

राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार लगातार जिले में विकास यात्रा कर रहे हैं, जिसमें कई जगह पर मंत्री जी को अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं.

शाजापुर जिले में विकास यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी गांव-गांव यात्रा कर रहे हैं. वहीं एक मामला सुजालपुर के मगरोला का है, जहां पर राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विकास यात्रा के दौरान पहुंचे थे. ग्रामीणों के द्वारा पटवारी की एवं तहसीलदार की शिकायत मंत्री को मंच पर जाकर की गई. इसके बाद मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा तत्काल पटवारी एवं तहसीलदार को बुलाकर ग्रामीणों के सामने डांट फटकार लगाई और भरी महफिल में पटवारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. वहीं तहसीलदार के खिलाफ जांच के आदेश भी मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिए हैं.

मंत्री से करवाया टूटे भवन का उद्घाटन, इंजीनियर सस्पेंड

आपको बता दें कि राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार लगातार जिले में विकास यात्रा कर रहे हैं, जिसमें कई जगह पर मंत्री जी को अनियमितताएं देखने को मिली हैं. लोगों के द्वारा अधिकारियों की शिकायत भी मंत्री से की जा रही है. मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ दिन पहले मंत्री इंदर सिंह परमार विकास यात्रा के दौरान एक भवन में पहुंचे थे, जहां पर मंत्री से टूटे भवन का उद्घाटन करवाया गया था. जिस पर मंत्री जी भड़क गए और इंजीनियर को सस्पेंड किया और 2 शिक्षक को भी सस्पेंड किया गया.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने क्षेत्र में निकले ओर ग्रामीणों से मिले तो ग्रामीणों की समस्या समझ आई. ग्रामीण अधिकारियों से कितने परेशान हैं यह मंत्री जी को समझ आने लगा है. जगह-जगह मंत्री जी को अनियमितताएं दिखाई दे रही हैं और अधिकारियों की मनमानी नजर आ रही है. विकास यात्रा के दौरान परेशान हो रहे लोगों को देर से ही सही लेकिन परेशानियों से निजात मिल रही है.