REET 2022 एडमिट कार्ड आने वाला है, RSMSSB ने बताया- कैसे करें डाउनलोड

REET 2022 एडमिट कार्ड आने वाला है, RSMSSB ने बताया- कैसे करें डाउनलोड

REET Admit Card 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in और reetbser2022.in पर जारी होने वाली है. जानिए आरईईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका.

REET Admit Card Date: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने वाले हैं. राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी RSMSSB द्वारा आरईईटी एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होने वाले हैं. ये हॉल टिकट राजस्थान रीट लेवल 1 और लेवल 2 एग्जाम 2022 में आई वैकेंसी के तहत लिए जा रहे हैं. इसका लिंक ऑनलाइन rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा. राजस्थान रीट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से किया जा रहा है.

REET लेवल 1 की परीक्षा प्राइमरी क्लास यानी कक्षा 1 से 5 के लिए और लेवल 2 एग्जाम अपर प्राइमरी क्लास यानी कक्षा 6 से 8 तक के लिए ली जाती है. इसे पास करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने की योग्यता हासिल कर लेते हैं.

REET Exam Date 2023 क्या है?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लेवल 1 और 2 के लिए REET 2022 परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है-

रीट एग्जाम डेट शिफ्ट सब्जेक्ट
25 फरवरी सुबह 9.30 से दोपहर 12 लेवल 1
25 फरवरी दोपहर 3 से शाम 5.30 मैथ्स और साइंस (लेवल 2)
26 फरवरी सुबह 9.30 से दोपहर 12 हिंदी (लेवल 2)
26 फरवरी दोपहर 3 से शाम 5.30 सोशल स्टडीज (लेवल 2)
27 फरवरी सुबह 9.30 से दोपहर 12 संस्कृत (लेवल 2)
27 फरवरी दोपहर 3 से शाम 5.30 इंग्लिश (लेवल 2)
28 फरवरी सुबह 9.30 से दोपहर 12 उर्दू (लेवल 2)
28 फरवरी दोपहर 3 से शाम 5.30 पंजाबी (लेवल 2)
1 मार्च सुबह 9.30 से दोपहर 12 सिंधी (लेवल 2)

REET 2022 Admit Card डाउनलोड कैसे करें?

आपको आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. बोर्ड ने पहले ही कह दिया है कि अलग से किसी भी माध्यम से एडमिट कार्ड किसी अभ्यर्थी को नहीं भेजे जाएंगे. इसलिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • REET Website पर जाएं.
  • होम पेज पर आरईईटी एडमिट कार्ड लिंक क्लिक करें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें.
  • लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर आपको आपका रीट एडमिट कार्ड दिखेगा. उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.

इसके अलावा आप अपने प्रोविजल ई-एडमिट कार्ड आपके द्वारा रीट एप्लिकेशन फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर के जरिए WhatsApp पर भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से राजस्थान स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल (व्हॉट्सएप नंबर 9461062046) से डाउनलोड कर सकते हैं.