किसान आंदोलन जारी: पूरे देश में चक्का जाम, टोल प्लाजा होंगे फ्री, आज होगी महापंचायत
किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब और हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा के निमंत्रण पर 18 फरवरी को पूरे देश में दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा. सभी टोल भी फ्री किए जाएंगे.
पंजाब के किसान दिल्ली मार्च की मांग क लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल ने कहा कि सरकार ने रविवार को बैठक बुलाई है. हम तब तक इंतजार करेंगे, जब तक हमारे मांगें मान नहीं ली जाती हैं. अगर रविवार को कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला तो हम धरना जारी रखेंगे. इसके साथ ही कुछ किसान नेताओं ने अपने खिलाफ हुई हिंसक कार्रवाई या बल प्रयोग को गलत बताया.
बता दें कि सरकार की बैठक के साथ-साथ किसान संगठनों की ओर से रविवार को महापंचायत भी बुलाई गई है. इस बीच, हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 19 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें
पंजाब और हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा के निमंत्रण पर 18 फरवरी को पूरे देश में दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा. सभी टोल भी फ्री किए जाएंगे. इसके अलावा पंजाब में भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के द्वारा जारी बीजेपी नेताओं सुनील जाखड़ कैप्टन अमरिंदर सिंह के घरों के बाहर लगाए गए धरने भी जारी रहेंगे.
दूसरी ओर, इस आंदोलन में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन बीकेयू (उग्राहां) की एंट्री हो गई है. यूनियन ने शनिवार से 2 दिन के लिए पंजाब के सभी टोल फ्री कर दिए हैं. किसानों ने पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी नेता केवल ढिल्लों के घर के बाहर टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं, हरियाणा में बीकेयू (चारुनी) की तहसीलों में किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.
18 फरवरी को किसान संगठनों की महापंचायत
VIDEO | Heres what Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee leader Sarvan Singh Pandher said on farmer leaders meeting with representatives of central government.
Entire country is looking towards PM Modi to gather up courage and take firm decision on MSP and loan interest pic.twitter.com/AXkMjFFleJ
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा में 18 फरवरी को किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की अगुवाई में किसान, मजदूर संगठनों और सरपंचों की महापंचायत की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. 18 तारीख को कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर जो महापंचायत होगी, उसमें कई किसान-मजदूर संगठन और खाप पंचायतों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
पंजाब में भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) द्वारा सभी टोल प्लाजा फ्री करवाने का प्रदर्शन भी 18 फरवरी को जारी रहेगा. इसके अलावा पंजाब में भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के द्वारा जारी बीजेपी नेताओं सुनील जाखड़ कैप्टन अमरिंदर सिंह के घरों के बाहर लगाए गए धरने भी जारी रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री-किसान संगठनों के बीच चौथे दौर की बातचीत
केंद्रीय मंत्रियों और किसान संगठनों के नेताओं के बीच चौथे दौर की बातचीत चंडीगढ़ स्थित पंजाब सरकार के महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में रविवार शाम 6:00 बजे होगी. केंद्र सरकार की ओर से इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा और पीयूष गोयल शिरकत करेंगे.
वहीं, किसान मजदूर संगठनों के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. किसानों की मुख्य मांग एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी, किसानों की कर्ज माफी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के रिकमेंडेशन लागू करने पर पिछली मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने आगे बात बढ़ाने से पहले कुछ वक्त मांगा था.
इसके बाद अब केंद्र सरकार के द्वारा इस बातचीत में किसानों के सामने अपना पक्ष रखा जाएगा और बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा. बातचीत विफल होने की स्थिति में किसानों का दिल्ली कूच आंदोलन जो शंभू बॉर्डर पर जारी है, वो और भी तेज किया जा सकता है.
अध्यादेश से एमएसपी की गारंटी दे सकती है सरकार: पंढेर
इस बीच, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे सकती है. एक विधेयक को बाद में सरकार द्वारा संसद में पेश किया जा सकता है और कानून में बदल दिया जा सकता है. ऐसा कई मामलों में पहले ही किया जा चुका है.
किसान संगठनों की मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच रविवार शाम को चंडीगढ़ में चौथी बैठक होगी. पिछली तीन वार्ताएं बेनतीजा रही हैं. किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की दो बैठकों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहे.
किसानों ने सुनील जाखड़ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
पंजाब के अबोहर में पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के घर के बाहर किसानों ने 2 दिन तक चलने वाले धरने के लिए लंगर भी लगाया है. यहां किसानों ने तंबू गाड़ दिए हैं. शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन में किसानों ने पटियाला के ढेरी जट्ट टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही फ्री कर दी है.