गया और वाराणसी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने बताया सिरफिरा

गया और वाराणसी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने बताया सिरफिरा

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिंचाई विभाग से बर्खास्त इंजीनियर है.

बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत देश के कई हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे मीडिया के सामने लाया और उसकी कारगुजारियों को बताया. इसके साथ ही पुलिस ने युवक के पास से धमकी भरी चिट्ठी की ओरिजनल कॉपी भी बरामद किया है. युवक ने गया एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजे धमकी भरे चिट्ठी में फंसाने के ख्याल से 27 लोगों का नाम उनके पते के साथ लिखा था. इसमें गया के एक शिक्षक और डॉक्टर का भी नाम था.गिरफ्तार युवक की पहचान विनीत कुमार के रूप में हुई है.

विनीत कुमार सिंचाई विभाग में इंजीनियर था. उसे अनियमितता के आरोप सही पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. इसके साथ ही वह कई मामलों में पहले से आरोपी है. विनीत कुमार शेखपुरा जिले के सिंचाई विभाग में तैनात था.

वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की भी धमकी

धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद गया के एसएसपी विनीत कुमार ने बताया कि युवक विनीत कुमार अपनी पारिवारिक परेशानियों की वजह से सिरफिरे की तरह हमले की धमकी और अफवाह फैलाकर अपने परिवारवालों को दिग्भ्रमित करना चाहता था. इसके लिए उसने एक पोस्टकार्ड के माध्यम से वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर को धमकी भरा लिखा था जिसमें आठ मार्च को होली के दिन गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट समेत कई एयरपोर्ट और दूसरे जगहों को उड़ाने की धमकी दी थी.

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

इसके साथ ही उसने एयरपोर्ट डायरेक्टर को भेजे पत्र में तीन महिलाओं सहित 27 लोगों के नाम और पते भी लिखे थे. उन 27 नामों में अलग-अलग राज्यों के लोग थे. जिनमें बिहार के गया के भी तीन लोगों का नाम था. पुलिस ने जब गया के नामों की पड़ताल की तो उसमें एक डॉक्टर और एक शिक्षक जो पुलिस को वो संदिग्ध नहीं लगे थे.लेकिन यहां से जांच के दौरान ही पुलिस आरोपी विनीत कुमार तक पहुंच गई. विनीत कुमार ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है.

ये भी पढ़ें-Holi 2023: यहां बाल्टी नहीं पोखर में घोला जाता है रंग, राष्ट्र कवि दिनकर ने कहा था-बिहार का वृंदावन

ये भी पढें-बस चले तो सदन में BJP कर दे होलिका दहन, जानिए RJD ने ऐसा क्यों कहा?