Delhi: शालीमार बाग में बड़ा हादसा, मेट्रो पिलर की ग्रिल कार पर गिरी, दो लोग गंभीर
अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो के पिलर की ग्रिल कार पर अचानक ही गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं.
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो के पिलर की ग्रिल कार पर अचानक ही गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया. किसी तरह बाहर निकालकर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि, पुलिस को अभी कार सवार दोनों की जानकारी हाथ नहीं लगी है.
उधर, अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो के पिलर की ग्रिल अचानक गिरने से स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसे कभी भी किसी के साथ भी हो सकते हैं. ऐसे में सरकार व प्रशासन को उचित व्यवस्था पर फोकस रखना चाहिए. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यदि दोनों घायल कार पर न सवार होते तो उनकी तत्काल मौत हो जाती. पिलर की ग्रिल का वजन बहुत होता है. वहीं, प्रशासन मामले की छानबीन में लगा है कि आखिर ग्रिल गिरी कैसे और इसमें लापरवाही किसी की है? आपको बता दें कि दिल्ली सरकार अब शालीमाग बाग मेट्रो स्टेशन पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सुविधा विकसित करने की लगातार तैयारी में हैं.
शटरिंग का एक टुकड़ा गिरा
हैदरपुर बादली में निर्माणाधीन मेट्रो घाट के पास आज शाम उस समय हादसा हुआ जब घाट से शटरिंग का एक टुकड़ा एक खड़े वाहन पर गिर गया. वाहन के अंदर मौजूद चालक को चोटें आईं, लेकिन उसे बचा लिया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया. प्रथम दृष्टया, साइट पर डी-शटरिंग का काम चल रहा था, जब उत्तरी पीतमपुरा की ओर जाने वाले आउटर रिंग रोड पर वाहन पर शटरिंग का एक टुकड़ा गिर गया. शटरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जहां लकड़ी के तख्तों या पट्टियों का उपयोग अस्थायी संरचनाओं के रूप में किया जाता है, ताकि एक घाट में कंक्रीट जमा हो सके. डी-शटरिंग वह प्रक्रिया है जब कंक्रीट सेट होने के बाद इन तख्तों को हटा दिया जाता है. डीएमआरसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है और मामले की गहन जांच की जाएगी.
दिल्ली में ढही इमारत की पहली मंजिल
आपको बता दें कि बीती नौ फरवरी को दिल्ली के सुभाष प्लेस में एक इमारत के मरम्मत कार्य के दौरान एक दीवार गिर गई थी. इससे मरम्मत कार्य में लगे मजदूर की कथित तौर पर पहली मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी. उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पौने दस बजे सुभाष प्लेस थाने में शकूरपुर के जी-ब्लॉक में एक मकान की दीवार गिरने की सूचना मिली थी. तीन मंजिला खाली इमारत की पहली मंजिल का नवीनीकरण किया जा रहा था, यहां एक दीवार गिर गई और मजदूर जमीन पर गिर गया था. इमारत के भूतल पर एक चर्च बना था.
(भाषा इनपुट के साथ)