दिल्ली सरकार आज पेश करेगी अपना 10वां बजट, ‘राम-राज्य’ की दिखेगी झलक

दिल्ली सरकार आज पेश करेगी अपना 10वां बजट, ‘राम-राज्य’ की दिखेगी झलक

गणतंत्र दिवस भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राम राज्य के 10 सिद्धांतों को अपनाया है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त बिजली और पानी देने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में पेश किया जाने वाला वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट राम राज्य की अवधारणा पर आधारित होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के सूत्रों ने रविवार को कहा कि चुनावी वर्ष में बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होने की संभावना है.

सूत्र के मुताबिक इस बार बजट राम राज्य की अवधारणा पर आधारित होगा. यह केजरीवाल सरकार का 10वां बजट है. बजट में भगवान राम के सिद्धांतों के अनुरूप समाज के हर वर्ग के लिए प्रावधान किए जाएंगे.

राम राज्य की अवधारणा

दरअसल लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर राम राज्य की अवधारणा के बारे में बात करते रहे हैं. अपने गणतंत्र दिवस भाषण में उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने राम राज्य के 10 सिद्धांतों को अपनाया है और लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त बिजली और पानी देने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.

पहला बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री आतिशी

पिछले साल मार्च में कैबिनेट में शामिल होने के बाद दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी अपना पहला बजट पेश करेंगी. सरकार अनधिकृत कॉलोनियों में विभिन्न पहल के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है.