नागपुर: गर्लफ्रेंड की डोली उठते ही लड़के ने की आत्महत्या, बर्दाश्त नहीं कर सका सदमा

नागपुर: गर्लफ्रेंड की डोली उठते ही लड़के ने की आत्महत्या, बर्दाश्त नहीं कर सका सदमा

गर्लफ्रेंड के घरवालों ने शादी कहीं और तय कर दी, बॉयफ्रेंड यह सदमा सह ना सका और दूसरे ही दिन उसने आत्महत्या कर ली. नागपुर की इस घटना में नवविवाहिता प्रेमिका समेत अन्य दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

नागपुर: अपनी गर्लफ्रेंड की शादी का सदमा वह बर्दाश्त ना कर सका. इधर उसकी शादी हुई, उधर उसके प्रेमी ने कर ली आत्महत्या. लड़की के घरवाले लव मैरेज के लिए तैयार नहीं थे, लड़का उसी लड़की से शादी ना हुई तो जिंदगी खत्म करने को भी तैयार था. आखिर उसने वही किया जिसका डर था. घटना महाराष्ट्र के नागपुर जिले की है. दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. लड़का अच्छा-खासा इंजीनियर था. लेकिन लड़की के माता-पिता ने कहीं और रिश्ता पक्का कर लिया. दिल टूट जाने के बाद प्रेमी ने गले में फंदा डाल कर सुसाइड कर लिया.

मौदा पुलिस ने नवविवाहिता प्रेमिका समेत दो के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक लड़के का नाम शुभम था. वह कुहीत इलाके में रहता था और एक कंपनी में नौकरी कर रहा था. फेसबुक के जरिए उसकी फ्रेंडशिप भंडारा की रहने वाली जया से हुई. दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए और फिर दोनों में बातचीत बढ़ती रही और धीरे-धीरे प्यार हो गया.

यह भी पढ़ें- तिनका-तिनका जोड़ा सारा जीवन, 80 साल की दादी ने फिर भगवान विट्ठल के चरणों में किया सब अर्पण

गर्लफ्रेंड ने किसी और के साथ किया जीने का इंतजाम, बॉयफ्रेंड ने दे दी जान

शुभम अक्सर जया से मिलने भंडारा जाने लगा. दोनों एक दूजे को दिलोजान से प्यार करने लगे. फिर दोनों ने अपने रिश्ते को घर वालों से बताने का इरादा किया. जया ने जब अपने घर वालों को शुभम के बारे में बताया तो घर वालों ने लव मैरेज के लिए हामी भरने से इनकार कर दिया. जया से शुभम के फोन नंबर लिए गए और फिर जया का फोन छीन लिया गया और उसका घर से निकलना बंद कर दिया गया. इसके बाद आनन-फानन में जया की शादी एक रिश्तेदार के बेटे से तय कर दी गई.

घरवालों ने खायी लव मैरेज नहीं होने देने की कसम, ऊपर से मांगी 5 लाख की रकम

इसके बाद जया के घर वाले शुभम के पास पहुंचे और ना सिर्फ उसे जया से दूर रहने को कहा बल्कि उससे पांच लाख रुपए की मांग की. इतनी रकम ना दिए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. शुभम इस धमकी से बिलकुल डर गया. इसके बाद 18 फरवरी को जया की शादी हो गई. इधर जया की शादी हुई और उधर शादी के दूसरे ही दिन शुभम गले में फंदा डाल कर झूल गया. आत्महत्या करने से पहले शुभम ने एक सुसाइड नोट लिखा. इस पत्र और शुभम के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जया और अन्य दो लोगों के खिलाफ शुभम को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें- शव आधा जला है, फ्यूज उड़ गया है, पुणे के MNS पार्षद को रात 11.30 बजे श्मशान घाट से आया फोन