ब्रज में रंग-गुलाल की धूम, किस मंदिर में कब मनाई जाएगी होगी; देखे पूरी लिस्ट
Mathura Holi 2023: श्रीकृष्ण की मथुरा नगरी प्रेम का प्रतीक मानी जाती है, क्योंकि यहां राधा कृष्ण ने रासलीला की है. साथ ही जब होली की बात की जाती है तो ब्रज में होली का एक अलग ही आनंद देखने को मिलता है.
मथुरा: “सब जग होरी ब्रज में होरा कैसा यह देश निगोरा.” जी हां, एक तरफ जहां जग में होली खेली जाती है तो वहीं ब्रज में होली का होरा खेला जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सब जगह होली रंग और गुलाल से खेली जाती है, लेकिन ब्रज में होली रंग गुलाल, अबीर आदि के साथ-साथ प्रेम और भाव के साथ खेली जाती है. होली अपने आराध्य के साथ देखने को मिलती है. क्योंकि ब्रज में होली प्रेम का प्रतीक मानी गई है. भगवान कृष्ण ने भी राधा के साथ ब्रज में होली बड़े ही आनंद और श्रद्धा पूर्वक प्रेम भाव के साथ खेली है.
अब हम आपको बताने जा रहे हैं. वह होली जो ब्रज में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित की जाएगी. यदि आप भी ब्रज में होली खेलना चाहते हैं, तो आने से पहले एक नजर कृपया इन तारीखों को जरूर नोट कर लें. आपको इन तारीखों पर मथुरा के सभी मंदिरों की विशेष और प्रमुख होलियों का आनंद मिलेगा.
देश-विदेश से आते हैं लोग
श्रीकृष्ण की मथुरा नगरी प्रेम का प्रतीक मानी जाती है, क्योंकि यहां राधा कृष्ण ने रासलीला की है. साथ ही जब होली की बात की जाती है तो ब्रज में होली का एक अलग ही आनंद देखने को मिलता है. अपने आराध्य ठाकुर बांके बिहारी और राधा कृष्ण के साथ होली खेलने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु लाखों की संख्या में मथुरा वृंदावन पहुंचते हैं. यहां देश-विदेश से आकर लोग होली खेलते हैं. हम आपको बताने वाले हैं ब्रज की मुख्य और विशेष होलियां जो कि 2023 में आयोजित होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: उड़ेगा अबीर, बरसेगा गुलाल गोकुल के रमणरेती आश्रम में कल होगी भव्य होली
- 24 फरवरी को मथुरा के गोकुल में स्थित रमणरेती आश्रम में खेली जाएगी. होली जो कि कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में खेली जाएगी.
- 27 फरवरी की फाग आमंत्रण नंदगांव उत्सव सुबह होगा. उसके बाद बरसाना की होली होगी. लड्डोत होली 27 फरवरी को खेली जाएगी.
- 28 फरवरी को बरसाना में लठमार होली का आयोजन होगा.
- 1 मार्च को नंद गांव में लठमार होली का आयोजन होगा.
- 3 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली है. श्री कृष्ण जन्म स्थान में भी होगी खेली जाएगी.
- 4 मार्च को मथुरा के गोकुल में छड़ी मार होली का आयोजन होगा.
- 6 मार्च को होलिका दहन है.
- 7 मार्च को मथुरा में द्वारकाधीश का डोला निकाला जाएगा.
- 7 मार्च को संपूर्ण ब्रज में होली खेली जाएगी.
- 8 मार्च को दाऊजी और नंद गांव में हुरंगा खेला जाएगा.
- 9 मार्च को गांव बठैन और गिदोह में हूरंगा खेला जाएगा.यह भी पढ़ें: जेल में सजा काट रहे 2 कैदी बने समधी, पैरोल पर बाहर आकर करवाई बच्चों की शादी
यह है ब्रज में होने वाली होलियों की प्रमुख तिथियां, जो की विभिन्न-विभिन्न दिनों पर ब्रज के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर खेली जाएंगी. प्रेम के इस अनमोल त्योहार का आप भी मथुरा में भरपूर आनंद ले सकते हैं.