प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड को मिली जमानत,जुमे की नमाज के बाद बरसाए थे पत्थर

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड को मिली जमानत,जुमे की नमाज के बाद बरसाए थे पत्थर

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान वहां जमकर पत्थर बरसाए गए थे.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड को जमानत दे दी है. जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप पिछले साल प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा का कथित मास्टरमाइंड है. उसे अब जमानत मिल गई है.जावेद मोहम्मद को प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले में जमानत दी गई है. इससे पहले अदालत ने 28 जनवरी, 2023 को जावेद मोहम्मद को प्रयागराज के करेली थाना में दर्ज इसी तरह के एक दूसरे मामले में जमानत दी थी.

आरोप है जावेद 10 जून, 2022 की हिंसा का मास्टरमाइंड है.जावेद मोहम्मद को जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हुए न्यायमूर्ति अजय भनोट ने बुधवार को कहा कि याचिकाकर्ता जावेद ऐसा कोई पोस्ट सोशल मीडिया में नहीं डालेगा, जिससे सामाजिक सौहार्द या राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा हो.

ये भी पढ़ें-जेल में सजा काट रहे 2 कैदी बने समधी, पैरोल पर बाहर आकर करवाई बच्चों की शादी

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि उनका मुवक्किल 10 जून, 2022 से जेल में बंद है. इस मामले में कई आरोपियों को जमानत पर पहले ही रिहा किया जा चुका है, इसलिए वह भी जमानत पर रिहा होने का हकदार है. जिसके बाद कोर्ट ने उसको जमानत दे दी. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान वहां जमकर पत्थर बरसाए गए थे.

जुमे की नमाज के बाद बरसाए थे पत्थर

हिंसा भड़काने का आरोप जावेद पंप पर लगा था.उसके मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी.जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चला दिया था.जनवरी महीने में ही एक मामले में कोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर कर ली थी. 10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद जावेद पंप समेत 95 आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया गया था.हालात उस समय इस कदर बेकाबू हो गए थे कि स्थिति संभालने के दौरान 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.जावेद पंप को गिरफ्तारी के बाद नैनी जेल भेज दिया गया था. जून 2022 में उसे देवरिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-मेहनत-मजदूरी कर खरीदी 3 लाख की जमीन, दबंग ने कब्जा कर बनवा लिया घर; अब न्याय की गुहार

इनपुट-भाषा