सर्दी में भी गर्मी का एहसास, अब 4 से 6 मार्च तक महाराष्ट्र में होगी बेमौसम बरसात

सर्दी में भी गर्मी का एहसास, अब 4 से 6 मार्च तक महाराष्ट्र में होगी बेमौसम बरसात

महाराष्ट्र के कई इलाकों में कम दाब का क्षेत्र तैयार हो रहा है. ऐसे में मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में 4 से 6 मार्च को कई हिस्सों में बरसात होने का अनुमान जताया गया है.

मुंबई: महाराष्ट्र में मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. सर्दी में भी गर्मी का एहसास तेजी से होने के बाद अब 4 से 6 मार्च तक बरसात होने का अनुमान है. मतदाताओं का मन बदल रहा है, प्रकृति का रंग बदल रहा है. कब क्या अप्रत्याशित देखने को मिल जाए, कहना मुश्किल है. हाल ही में कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक गर्मी बढ़ी थी. तापमान बढ़ने लगा था. हीट वेव आने का अनुमान जताया गया था. अब अगले दो दिनों में मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बेमौसम बरसात होने का अनुमान जता दिया है.

यानी गर्मी बढ़ रही है. अब बारिश होने वाली है. बारिश के बाद फिर गर्मी और उमस बढ़ेगी. इस बार झुलसा देने वाली गर्मी पड़ेगी. यह मौसम विभाग का अनुमान है. यानी जो गर्मी अपना असर अप्रैल और मई महीने में दिखाया करती थी, वो इस बार मार्च-अप्रैल में ही जोरदार असर दिखा देगी.

यह भी पढ़ें- नवी मुंबई में अचानक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले में दिखने लगी गंदी बात, सड़क से गुजरने वाले हुए अवाक!

पहले होगी बेमौसम बरसात, फिर गर्मी के होंगे हालात

मौसम विभाग के मुताबिक मार्च महीने के तीन दिन यानी 4 मार्च से 6 मार्च तक बरसात का अनुमान है. इस बार फरवरी महीने में पारा कहीं-कहीं चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हीट वेव की स्थिति सामने नजर आ रही थी. अब इसी तरह बे मौसम बरसात के भी हालात बन रहे हैं. फिलहाल मौसम विभाग से तो यही सुन रहे हैं.

मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र, इन तीन दिनों में होगी बरसात

महाराष्ट्र के कई इलाकों में कम दाब का क्षेत्र तैयार हो रहा है, इसीलिए बरसात होने का अनुमान जताया जा रहा है. उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के कई इलाकों में बरसात का अनुमान है. छह मार्च को विदर्भ के लगभग सभी इलाकों में बरसात होने का अनुमान जताया गया है. पांच मार्च को नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, अमरावती, अकोला और बुलढाणा में बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- अलग रह रहे पति को फिर हुआ लगाव, पत्नी राजी नहीं हुई तो प्राइवेट फोटो-वीडियो कर दिए लीक

मराठवाड़ा में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा

इस बीच मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल मराठवाड़ा में तापमान घटने की कोई गुंजाइश नहीं है. बल्कि यहां तापमान अभी और 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने वाला है. इसलिए मराठवाड़ा में फिलहाल बारिश तो होगी लेकिन बाकी इलाकों के मुकाबले कम बारिश होगी. इसके मुकाबले विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में बारिश ज्यादा होने वाली है.