हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू, इसे किया तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम
Haryana Board Exam 2024: हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड एग्जाम का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1484 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है.
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज, 27 फरवरी से शुरू होंगी. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए संहिता की धारा 144 लागू की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दंड प्रक्रिया (सीआरपीसी) लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा राज्य भर में 1484 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 5,80,533 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 एक ही शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य हैं और प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं जैसे मोबाइल फोन, पेजर और अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है.
ये भी पढ़ें – क्या CBSE लागू करेगा 9 से 12वीं में ओपन बुक एग्जाम?
क्या है एग्जाम पैटर्न?
बोर्ड परीक्षा में 25 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने कहा है कि प्रश्नपत्रों के सभी चार कोडों में कुल प्रश्नों में से लगभग 96 प्रतिशत प्रश्न समान होंगे, केवल 4 प्रतिशत भिन्न होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक कोड में प्रश्नों का क्रम अलग-अलग होगा. आगामी हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं डिजिटल मार्किंग से गुजरेंगी.
कितने छात्र होंगे शामिल?
हरियाणा बोर्ड 10 की परीक्षाएं 26 मार्च 2024 को समाप्त होगी और कक्षा 12 का एग्जाम 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होगा. इस वर्ष 5,80,533 स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होंगे. 3,03,869 स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की और 2,21,484 स्टूडेंट्स वरिष्ठ माध्यमिक (12वीं) की परीक्षाओं में उपस्थित होंगे. इसके अलावा, 55,190 उम्मीदवार ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें से 23,270 माध्यमिक कक्षा के लिए और 31,910 वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा के लिए हैं.