नजीर बनेगी उमेश के हत्यारों की सजा… BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की दो टूक

नजीर बनेगी उमेश के हत्यारों की सजा… BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की दो टूक

उमेश हत्याकांड में प्रदेश सरकार किसी को बख्शेगी नहीं. हमारी सरकार माफिया राज, आतंकवाद के मूल का नाश करने के लिए दृढसंकल्पित है.

मुरादाबाद: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दो टूक चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि जो लोग इस कृत्य में शामिल होंगे, उन्हें कठोरतम सजा दी जाएगी. ऐसी सजा दी जाएगी, जो नजीर बनेगी. समाज में कानून का राज हो, इस संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार किसी को बख्शेगी नहीं. हमारी सरकार माफिया राज, आतंकवाद के मूल का नाश करने के लिए दृढसंकल्पित है.

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होली से पहले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुरादाबाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर भूपेंद्र चौधरी ने मंडल के कई नेताओं से मुलाकात की. भूपेंद्र चौधरी को मिलकर होली की शुभकामनाएं दी गई. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. प्रदेश में हुए एनकाउंटर को लेकर कहा कि सरकार लगातार आरोपी के ऊपर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-होली पर अजब-गजब ऑफर! 1 मोबाइल खरीदने पर मुफ्त दे रहा था 2 बीयर की केन, सील हो गई दुकान

बसपा सांसद को लिया आड़े हाथ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर भी जोरदार हमला बोला है. दरअसल, दो दिन पहले बसपा सांसद ने बुल्डोजर कार्रवाई को स्टेट स्पॉन्सर अपराध कहते हुए योगी सरकार पर हमला बोला था, उसी का जवाब देते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये उनके अपने अनुभव है. उनकी सोच है, लेकिन उत्तर प्रदेश और देश में बेहतर कानून का राज कायम हुआ है. आज अपराध न्यूनतम स्तर पर है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने बेहतर काम किया है. ये उसी का परिणाम है, आज देश तरक्की की राह पर अग्रसर है.

राजभर और मायावती के गठबंधन बोले…

वहीं, ओमप्रकाश राजभर और मायावती के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी विचारधारा हिसाब से काम करने का सभी को अधिकार है. ओमप्रकाश राजभर को किसके साथ गठबंधन करना है, यह उनका निजी विचार है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के संरक्षण में जो कार्य करना चाहता है हम उसके साथ हैं.

यह भी पढ़ें:क्या दूसरा विकास दुबे कांड करने वाली है योगी सरकार? मायावती का सवाल