पंजाब: अमृतपाल सिंह पर पुलिस का शिकंजा, गुर्गों की हुई पहचान- रद्द होंगे लाइसेंस

पंजाब: अमृतपाल सिंह पर पुलिस का शिकंजा, गुर्गों की हुई पहचान- रद्द होंगे लाइसेंस

Amritpal Singh: अजनाला थाने की घटना के बाद पंजाब पुलिस 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दी है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथ चलने वाले उसके 10 गुर्गों की पहचान कर ली है.

Amritpal Singh: पंजाब में खालिस्तानी समर्थक बताने वाले ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. अजनाला थाने में घुसकर पुलिस जवानों के साथ हिंसक झड़प के बाद अमृतपाल सिंह पुलिस की नजर में आ गया है. पुलिस ने झड़प के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करते हुए अमृतपाल सिंह के साथ चलने वाले उसके 10 गुर्गों की पहचान कर ली है.

अमृतपाल के इन साथियों के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इनमें से कुछ पर एक आर्म लाइसेंस पर कई हथियार लेने का आरोप भी लगा है. यही नहीं, जम्मू-कश्मीर से भी अमृतपाल सिंह के दो साथियों के पास आर्म्स लाइसेंस जारी होने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें- बिश्नोई-बंबीहा गैंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, 3 राज्यों में गैंगस्टर्स की 6 संपत्ति होगी सील

क्या है आरोप?

अमृतपाल सिंह पर सेल्फ डिफेंस के लिए लिए गए हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर मनाही होने के बावजूद और इन सेल्फ डिफेंस के हथियारों से बिना इजाजत किसी की सुरक्षा में इस्तेमाल का आरोप लगा है. पुलिस जल्द ही अमृतपाल सिंह के साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

अमृतपाल के ये साथी पुलिस के निशाने पर

राम सिंह बराड़, कोटकपूरा 12 बोर डीबीबीएल कारतूस-25 32 बोर रिवॉल्वर कारतूस- 25

गुरमीत सिंह बुकानवाला, मोगा 32 बोर रिवॉल्वर

अवतार सिंह , संगरूर 12 बोर डबल बैरल कारतूस-25

वरिंदर सिंह-तरनतारन बोर-12 (डीबीबीएल गन) कारतूस- 20

हरप्रीत देवगन, पटियाला रिवॉल्वर 32 बोर 30.06 स्प्रिंग फील्ड राइफल

हरजीत सिंह, अमृतसर गन, 12 बोर डीबीबीएल रिवॉल्वर-पिस्टल एनपी बोर

बलजिंदर सिंह, अमृतसर डबल बैरल गन रिवॉल्वर 32 बोर राइफल 315 बोर

अमृतपाल सिंह,तरनतारन पिस्टल 32 बोर

तलविंदर सिंह, तरनतारन बोर,12 कारतूस- 17

ये भी पढ़ें- G-20 Summit के विरोध में उतरा आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस, पंजाब में ट्रेन रोकने की धमकी

अजनाला थाने में हुई थी हिंसक झड़प

बता दें कि खुद को ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बताने वाले अमृतपाल सिंह पिछले महीने अपने एक साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए अपने साथियों के साथ अजनाला थाने में घुस गया था. इस दौरान उसके समर्थक हाथों में तलवारे और बंदूकें पकड़े नजर आए थे.

पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वो उनसे भी भीड़ गए और झड़प में छह जवान घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही अमृतपाल चर्चा में आया और पुलिस उसकी कुंडली निकालने में लग गई है. पंजाब पुलिस को धमकी देने वाला अमृतपाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी है.