दबंग ने 2 साल किया परेशान, शादी हुई तो ससुराल जा पहुंचा; तंग आकर युवती ने कर लिया सुसाइड

दबंग ने 2 साल किया परेशान, शादी हुई तो ससुराल जा पहुंचा; तंग आकर युवती ने कर लिया सुसाइड

Aligarh News: थाना टप्पल क्षेत्र गांव मादक में एक युवक द्वारा छेड़छाड़ से परेशान किए जाने और पिता के साथ मारपीट करने से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जुटी.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना टप्पल क्षेत्र गांव मादक में एक युवक द्वारा छेड़छाड़ से परेशान किए जाने और पिता के साथ मारपीट करने से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. इसे पहले 24 फरवरी को युवती ने युवक द्वारा तंग किए जाने की बात कहकर आत्महत्या की चेतावनी देते हुए वीडियो वायरल की थी. घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार है. वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटी है. मृतका के पिता सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि गांव का ही एक युवक मोहित उनकी बेटी को छेड़छाड़ कर परेशान करता था. पिता ने बताया कि 1 साल पहले उनकी बेटी की गांव में बारात आई थी तो युवक ने हंगामा कर दिया और बारात लौट गई.

बाद में उन्होंने किसी प्रकार जनपद बुलंदशहर में अपनी रिश्तेदारी में बेटी की शादी कर दी. युवक वहां पर भी 112 नंबर पर तरह-तरह की सूचना देकर बेटी के ससुराल में पुलिस भेजने लगा. इतना ही नहीं इसके बाद एक बार युवक बेटी की ससुराल में पहुंच गया वहां पर पुलिस पहुंच गई और युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई हुई थी. उसके बाद पिछले एक साल से युवती मायके में आकर रह रही थी.

शादी के बाद भी युवक ने नहीं छोड़ा पीछा

पिता ने बताया कि बुधवार शाम वह अपनी दुकान से गांव में घर लौट रहे थे. इसी दौरान युवक ने उनके पैर पर बाइक चढ़ा दी. विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा तभी उनकी बेटी भी मौके पर आ गई और मारपीट का विरोध किया. युवक द्वारा परेशान करने और पिता से मारपीट करने की घटना से तंग आकर युवती ने घर आकर आत्महत्या कर ली. पिता ने कहा कि मेरी बेटी ने पिछले दिनों युवक से परेशान आकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी थी.

ये भी पढ़ें- हिम्मत है तो शाहरुख-सलमान को ट्रोल करोहिना खान के समर्थन में सूफी इस्लामिक बोर्ड

शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने 1 साल के अंदर कोई कार्यवाही नहीं की, इसी से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. हम आरोपी युवक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं.

बेटी को मारा चांटा, 2 साल से कर रहा था परेशान- पिता

मृतका के पिता का आरोप है कि वह 2 दिन पहले अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी रास्ते में युवक आया और उनके ऊपर बाइक चढ़ा दी और उसके बाद उनके साथ मारपीट की, इस दौरान उनकी बेटी साथ में थी. बेटी ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके भी एक तमाचा जड़ दिया, और उसके साथ बदसलूकी की. उस से आहत युवती ने घर आकर आत्महत्या कर ली. पिछले 2 साल से युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई.

ये भी पढ़ें-महिला अपराध के मामलों को निपटाने में UP अव्वल, CM योगी ने गृह विभाग की थपथपाई पीठ

घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि एक सूचना पुलिस को मिली थी कि एक युवती के द्वारा आत्महत्या की गई है घटना की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था और उसी से तंग आकर युवती ने आत्महत्या की है. तहरीर मिलने के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.