Lionel Messi Fastest Goal: लियोनेल मेसी को जहां हिरासत में लिया गया, 2 दिन बाद वहीं दागा करियर का सबसे तेज गोल

Lionel Messi Fastest Goal: लियोनेल मेसी को जहां हिरासत में लिया गया, 2 दिन बाद वहीं दागा करियर का सबसे तेज गोल

Lionel Messi Fastest Goal: लियोनेल मेसी ने जिस मैच में अपने करियर का सबसे तेज गोल दागा, बीते दिनों जब वो उसी मैच के लिए बीजिंग आए थे तो उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था

नई दिल्ली.लियोनेल मेसी ने अपने करियर का सबसे तेज दाग दिया है. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज गोल चीन में किया, जहां बीते दिनों एयरपोर्ट पर उन्हें हिरासत में लिया था. अब उन्होंने बीजिंग में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फ्रेंडली मैच में 79 सेकंड में गोल दाग दिया. मेसी के दम पर अर्जेंटीना ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया.

अर्जेंटीना के सुपरस्टार ने दूसरे मिनट में ही बॉक्स के बाहर से दनदनाता हुआ गोल दाग दिया. उन्हें इस गोल को करने में महज 79 सेकंड का ही समय लगा. उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले 2018 में मेसी ने अपने करियर का तेज गोल दागा था. उन्होंने चैंपियंस लीग में चेल्सी के खिलाफ 126 सेकंड में गोल किया था.

ये भी पढ़ें- Lionel Messi के साथ चीन की पुलिस का ऐसा बर्ताव क्यों?

View this post on Instagram

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

लगातार 7वें मैच में मेसी ने किया गोल

इसी के साथ मेसी ने पहली बार लगातार 7वें मैच में अर्जेंटीना के लिए गोल किया . फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल रोड्रिगो डि पाल ने किया. मेसी की फैन फॉलोइंग चीन में भी कम नहीं है. इसका एक नजारा तो वो खुद मैच के दौरान ही देख चुके हैं. होटल से लेकर स्टेडियम तक चीनी फैंस अर्जेंटीना के रंग में रंगे हुए नजर आए. हालांकि बीजिंग में पहला दिन मेसी के लिए कुछ खास नहीं रहा था.