शौक बड़ी चीज है: देखते ही उड़ा लेते थे नई बाइक्स, ऐसे पकड़े गए पांच चोर; हैरान रह गई पुलिस

शौक बड़ी चीज है: देखते ही उड़ा लेते थे नई बाइक्स, ऐसे पकड़े गए पांच चोर; हैरान रह गई पुलिस

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में महिला अपराधों की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 नई बाइकें बरामद की हैं. आरोपी नए मॉडल की बाइक चुराकर उनके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल देते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को नई बाइक, जूते और कपड़े पहनने का शौक था.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में महिला अपराध की जांच करते हुए पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को अरेस्ट करते हुए इनके कब्जे में से 20 बाइक बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपियों में से दो नाबालिग हैं. यह सभी बाइक नए मॉडल की हैं. इनके पास से बरामद बाइकों की कीमत 25 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को नई मॉडल की बाइकों पर चढ़ने और नए-नए जूते और कपड़े पहनने का शौक था. इसी शौक को पूरा करने के लिए ये वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी मनीष खत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि शहर में महिला अपराधों की जांच के दौरान दो आरोपियों के नाम सामने आए थे. पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि यह दोनों आरोपी वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं.

20 बाइक बरामद

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और फिर इस टीम ने जांच पड़ताल की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा है. वहीं इन सभी आरोपियों के कब्जे से 20 बाइक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दिन भर मार्केट में घूमते थे.

खुद के लिए चोरी करते थे नई बाइक

इस दौरान जहां भी उन्हें नए मॉडल की बाइक दिखती, उसे उड़ा लेते थे. वारदात के बाद आरोपी इन बाइक की नंबर प्लेट चेंज कर देते थे और चेसिस नंबर को भी घिस देते थे. इसके बाद नई बाइकों पर तो वह खुद चढ़ते थे और पुरानी बाइक बेच कर अपने बाकी शौक पूरे करते थे. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों को नए कपड़े और जूते आदि पहनने का शौक था.

रिपोर्ट: नवीन मिश्रा, सिंगरौली (MP)