चेतन शर्मा पर गिरी गाज, देना पड़ा चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा

चेतन शर्मा पर गिरी गाज, देना पड़ा चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा

Chetan Sharma resigns: चेतन शर्मा ने बीते दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट को लेकर कई खुलासे किए थे

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा पर बीते दिनों हुए स्टिंग ऑपरेशन की गाज गिर गई है. उन्हें शु्क्रवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे जय शाह ने स्वीकार भी कर लिया है. दरअसल बीते दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन ने भारतीय क्रिकेट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. जिस पर जमकर बवाल मच रहा है और इसी वजह से उनकी नौकरी पर भी तलवार लटक गई थी.

चेतन को पिछले महीने ही फिर से सीनियर सेलेक्शन कमेटी का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था. दरअसल पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के घटिया प्रदर्शन के बाद पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया गया था. चेतन ने स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय खिलाड़ियों की फिटनस को लेकर कई दावे किए थे. यहीं नहीं बोर्ड और विराट कोहली के मुद्दे पर भी खुलासे किए थे. उनके ये खुलासे जैसे ही बाहर आए, हर कोई हैरान रह गया.

जय शाह के फैसले पर नजर

पिछले 2 दिनों से चेतन अपने विवादित इंटरव्यू को लेकर चर्चा में थे और हर कोई जय शाह के फैसले का इंतजार कर रहा था कि वो इस मामले में क्या कदम उठाते हैं, क्योंकि नेशनल चयनकर्ता बोर्ड के करार से जुड़े होते हैं और इसके तहत उन्हें मीडिया से बातचीत करने की अनुमति नहीं होती. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने चेतन को सफाई देने का मौका दिया था, मगर उन्होंने अपना इस्तीफा ही भेज दिया.

स्टिंग ऑपरेशन में चेतन के बड़े खुलासे

  1. खिलाड़ी 80 से 85 फीसदी फिट होने के बावजूद इंजेक्शन लेकर मैदान पर वापसी करते हैं.
  2. सितंबर में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उनके और मैनेजमेंट के बीच मतभेद थे.
  3. विराट कोहली और तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहम की लड़ाइ थी
  4. विराट कोहली ने कप्तानी विवाद को लेकर झूठ बोला था.
  5. सौरव गांगुली रोहित शर्मा के पक्षधर नहीं थे, बल्कि वो विराट कोहली को नापसंद करते थे.