ISSF World Cup में भारत का कमाल जारी, अनीश ने खत्म किया 12 साल का इंतजार

ISSF World Cup में भारत का कमाल जारी, अनीश ने खत्म किया 12 साल का इंतजार

काहिरा में हो रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. युवा निशानेबाज अनीशा भानवाला ने यहां ऐतिहासिक मेडल जीता

युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने गुरुवार को काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल के अंतिम दिन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किसी भारतीय के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में पदक नहीं जीतने के मिथक को तोड़ दिया. (Anish Bhanwala Twitter)

इटली के मैसिमो स्पिनेला ने पदक मैच में 32 हिट लगाकर गोल्ड जीता जबकि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता फ्रांस के क्लेमेंट बेसागुएट 40 शॉट के बाद दो हिट से पीछे रह गए और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा. (Anish Bhanwala Twitter)

अनीश के कांस्य से भारत चार स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ विश्व कप समाप्त करके तालिका में शीर्ष पर रहा. भानवाला ने यह पदक अपने निजी कोच हरप्रीत सिंह को समर्पित किया. यह 20 वर्षीय निशानेबाज का पहला सीनियर व्यक्तिगत विश्व कप पदक है जो तीन शूट-ऑफ के बाद मिला. महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस में भारत पदक दौड़ से बाहर रहा. मानिनी कौशिक 22वें और अंजुम मौदगिल 27वें स्थान पर रहीं. (Anish Bhanwala Twitter)

मंगलवार को भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने पिछले साल भी ये मेडल अपने नाम किया था. वहीं महिलाओं के इसी इवेंट में तिलोत्तमा सेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.(Anish Bhanwala Twitter)