IND vs SL: रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज जीतने के बाद कही बड़ी बात, कहा- खिलाड़ियों को ये बताना जरूरी है कि…

IND vs SL: रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज जीतने के बाद कही बड़ी बात, कहा- खिलाड़ियों को ये बताना जरूरी है कि…

भारतीय टीम ने युवा सितारों के दम पर श्रीलंका को तीन मैचों में टी20 सीरीज में 3-0 से हरा दिया और इस जीत के बाद कप्तान रोहित ने अपनी टीम की तारीफ की है.

Rohit Sharma (42)

भारत ने श्रीलंका (India vs Sri lanka) को तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक तरफा अंदाज में हरा दिया. भारत ने मेहमान टीम को एक भी मैच जीतने नहीं दिए और 3-0 से सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज में भारत के कई सितारे नहीं खेल रहे थे. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था और केएल राहुल चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेले. मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में टीम के युवा खिलाड़ियों ने इनकी अच्छे से भरपाई की और शानदार प्रदर्शन किया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज जीतने के बाद कहा कि वह खिलाड़ियों को टीम में उनकी जगह को लेकर भरोसा देना चाहते हैं.

रोहित ने कहा कि इस सीरीज से काफी सकारात्मक चीजें निकल कर आईं और वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों को मौका दिया. भारत ने रोहित की कप्तानी में लगातार तीसरी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीर किया. इससे पहले उसने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को मात दी थी.

हम आगे बढ़ना चाहते हैं

रोहित ने तीसरे टी20 मैच के बाद प्रेजेंटेशन सैरेमनी में कहा, “हम साथ खेले और हम अच्छा खेले. इस सीरीज से काफी सकारात्मक चीजें निकली हैं. ये हमने अपने दिमाग में रखी हैं. कुछ खिलाड़ियों को मौका देना अच्छा रहा. हम समझते हैं कि कई बार हम रुक जाते हैं लेकिन खिलाड़ियों को ये बताना जरूरी है कि आपको टीम में अपनी जगह की परवाह करने की जरूरत नहीं है. हम वो सभी गैप भरना चाहते हैं जो टीम में हैं. हम आगे जाना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “खिलाड़ी अगर मौके का फायदा उठाते है जैसा कि इस सीरीज में उठाया तो आप कदम दर कदम आगे बढ़ते हैं. ”

इन सितारों ने बिखेरी चमक

इस टी20 सीरीज में भारत के कई सितारे चमके. इनमें इशान किशन,श्रेयस अय्यर के नाम प्रमुख हैं.इशान की फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने दो मैच खेले और 105 रन बनाए. उन्होंने लखनऊ में खेले गए पहले मैच में 89 रनों की पारी खेली थी. दूसरे मैच में उनके बल्ले से 16 रन निकले. तीसरे मैच में वह खेल नहीं पाए थे क्योंकि दूसरे मैच में उन्हें सिर पर चोट लगी थी और इसी कारण वह खेल नहीं पाए थे. वहीं श्रेयस अय्यर को कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया. वह तीनों मैचों में नाबाद रहे और उन्होंने तीन मैचों में अर्धशतक जमाए.उन्होंने इस सीरीज में कुल 204 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: मयंक अग्रवाल होंगे पंजाब किंग्स के अगले कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान