वेलेंटाइन डे पर सेक्स स्कैंडल, साथी प्लेयर की पत्नी के साथ पकड़ा गया खिलाड़ी

इंग्लैंड के रग्बी लीग स्टार Joe Westerman सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं. ट्विटर पर उनका वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी.
खिलाड़ियों का सेक्स स्कैंडल में फंसना कोई नई बात नहीं. अकसर फुटबॉलर्स सेक्स स्कैंडल में फंसते दिखे हैं. लेकिन अब इंग्लैंड का एक बड़ा रग्बी स्टार भी इस तरह के मामले की वजह से बदनाम हो गया है. बात हो रही है जो वेस्टरमैन की जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में जो वेस्टरमैन को सार्वजनिक जगह पर गंदा काम करता देखा गया. वेस्टरमैन एक महिला के साथ थे और एक अनजान शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
वेस्टरमैन का ये वीडियो सार्वजनिक होने के बाद जैसे भूचाल ही आ गया. इंग्लिश मीडिया में वेस्टरमैन का ये वीडियो छा गया और फिर इस खिलाड़ी को सफाई देनी पड़ी. वेस्टरमैन ने माना कि इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वो वही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टरमैन जिस महिला के साथ अश्लील हरकत करते पकड़े गए वो उनके दोस्त की पत्नी है.
वेस्टरमैन पर लगा जुर्माना
बता दें वेस्टरमैन का ये वीडियो वायरल होने के बाद उनकी फजीहत हो गई है. वेस्टरमैन को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी. यही नहीं इस खिलाड़ी पर उनकी टीम कासलफोर्ड ने जुर्माना लगाया. खबरों के मुताबिक वेस्टरमैन शराब के नशे में चूर थे और इसीलिए वो सार्वजनिक जगह पर इस तरह का काम करते हुए पकड़े गए.
Can I make this VERY clear that this is NOT me!!!!!!
— Lauren Westerman (@laurenboyd1989) February 12, 2023
वेस्टरमैन को पत्नी ने घर से निकाला
खबरों के मुताबिक वेस्टरमैन को उनकी पत्नी ने घर से निकाल दिया है. वेस्टरमैन ने ट्वीट कर साफ किया कि इस वीडियो में वो नहीं बल्कि कोई और महिला है. मतलब वेस्टरमैन अपनी पत्नी को धोखा दे रहे थे. वेस्टरमैन की पत्नी ने कहा, ‘साफ तौर पर ये मैं नहीं हूं. हमारे तीन बच्चे हैं जिसमें से एक की उम्र 15 साल है. उसे सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजें देखने की जरूरत नहीं है.’ जो वेस्टरमैन की बात करें तो ये खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल रग्बी खेल चुका है. वेस्टरमैन इंग्लैंड में पॉपुलर रग्बी खिलाड़ी हैं लेकिन अब ये स्टार अपनी गलती की वजह से जमकर ट्रोल हो रहा है.