सुपरहिट पाकिस्तानी मॉडल के जवाब से चकराया शोएब अख्तर का माथा, Video वायरल

सुपरहिट पाकिस्तानी मॉडल के जवाब से चकराया शोएब अख्तर का माथा, Video वायरल

शोएब अख्तर ने हाल में अपना एक नया शो शुरू किया. पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सुपरहिट मॉडल निदा यासिर इस शो की मेहमान थीं

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का माथा सुपरहिट मॉडल निदा यासिर ने चकरा दिया. एक्ट्रेस और मॉडल निदा का जवाब सुनकर तो पूर्व गेंदबाज ने भी अपना माथा पकड़ लिया. दरअसल शोएब ने हाल में अपना एक शो शुरू किया. उनकी शो के एक कार्यक्रम की मेहमान मॉडल निदा थीं. इस दौरान गेंदबाज ने मॉडल से क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे, जिसका जवाब उसी में छिपा थी, मगर इसके बावजूद वो जवाब नहीं दे पाई. अब उनका जमकर मजाक उड़ रहा है. उनका मजाक इसलिए ज्यादा उड़ रहा है, क्योंकि जवाब सवाल में ही छिपे थे और वो अपना दिमाग तक नहीं लगा पाई.

दरअसल पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने निदा से पूछा कि पाकिस्तान ने किस साल में 1992 वर्ल्ड कप जीता था. जिसका जवाब निदा नहीं दे पाई. उन्होंने शो की दूसरी मेहमान से मदद भी लेने की कोशिश की, जिसने बिल्कुल सही जवाब दिया.