T20 WC: मांधना का जोरदार धमाका, टी20 करियर की खेली सबसे बड़ी पारी

T20 WC: मांधना का जोरदार धमाका, टी20 करियर की खेली सबसे बड़ी पारी

स्मृति मांधना ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए

स्मृति मांधना ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में धमाका कर दिया. उन्होंने 87 रन की आतिशी पारी खेली. मांधना के विस्फोटक के दम भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बना. हालांकि शानदार पारी खेलने के बावजूद मांधना का एक ख्वाब एक बार फिर अधूरा रह गया. वो अपने करियर के पहले इंटरनेशनल टी20 शतक जड़ने से चूक गई. शतक से 13 रन पहले मांधना ओरला की शिकार बन गई.उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े.

मांधना के अलावा शेफाली वर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. वहीं अपना 150वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 रन ही बना पाई. टी20 क्रिकेट में मांधना का ये सबसे बड़ा स्कोर है.

40 गेंदों में अर्धशतक

भारतीय स्टार ने अपना अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा किया था. इस वर्ल्ड कप में मांधना का लगातार दूसरा अर्धशतक रहा. पिछले मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी. वहीं ये उनके करियर का 22 टी20 अर्धशतक भी है. इस टूर्नामेंट में एकमात्र उनके बल्ले से ही लगातार रन निकल रहे हैं और आयरलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में भी सिर्फ उनका ही बल्ला चला.