IND vs AUS: एक गेंद… कभी पास, कभी फेल, जानिए विराट कोहली का खेल

IND vs AUS: एक गेंद… कभी पास, कभी फेल, जानिए विराट कोहली का खेल

India vs Australia: विराट कोहली ने ओवर की दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर कैच पकड़ा और फिर छठे ओवर की चौथी गेंद पर कैच छोड़ दिया.

क्रिकेट में एक गेंद के बहुत मायने हैं. एक गेंद पर हार और जीत का फैसला हो जाता है. एक गेंद पर खिलाड़ी हीरो या फिर विलेन बनता है. ठीक वैसे ही जैसे विराट कोहली बने हैं. नागपुर टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी खेलने उतरी तो एक गेंद पर विराट कोहली पहले पास हुए और फिर फेल भी हो गए. अब आप इस एक गेंद का चक्कर जानना चाह रहे होंगे. तो इसके पीछे की कहानी समझने के लिए आपको उस एक गेंद की हकीकत समझना होगा.

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया को पहली पारी में 223 रन की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जब दूसरी इनिंग खेलने उतरी तो जल्दी ही उसे पहला झटका लगा. ये झटका उसे दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगा. अश्विन के इस ओवर में चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का कैच विराट कोहली ने पकड़ा.