145 साल में जो न हुआ, वो 5 दिनों में दिखा, टेस्ट क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड

145 साल में जो न हुआ, वो 5 दिनों में दिखा, टेस्ट क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड

बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनरेन चंद्रपॉल के बेटे तेजनरेन ने मिलकर ये खास रिकॉर्ड बनाया.

पिछले करीब 145 सालों से दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है. क्रिकेट के इतने लंबे इतिहास में कई तरह के रिकॉर्ड गेंद या बल्ले से बने हैं. फिर भी कुछ न कुछ अनोखा अक्सर होता रहता है और ऐसा ही कुछ खास रिकॉर्ड बनाया है वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट और तेजनरेन चंद्रपॉल ने. (Twitter/Windies Cricket)

बुलावायों में खेला गया टेस्ट बारिश पहले दो दिन बारिश से प्रभावित रहा था और इन दोनों बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए तीसरे दिन तक का सफर तय किया. इसके बाद चौथे दिन जिम्बाब्वे की पहली पारी घोषित करने के बाद दूसरी पारी में अंतिम कुछ ओवरों में बल्लेबाजी की और नाबाद लौटकर पांचवें दिन भी एक साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे. (Twitter/Windies Cricket)

इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने निजी उपलब्धियां भी हासिल की. वेस्टइंडीज के लिए तीसरा ही टेस्ट खेल रहे च्रद्रपॉल ने शानदार दोहरा शतक जमाया. वह 207 रन बनाकर नाबाद रहे. (PTI)

इस तरह तेजनरेन ने अपने दिग्गज पिता शिवनरेन चंद्रपॉल की तरह वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में दोहरा शतक जमाया. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले पिता-बेटे की ये सिर्फ दूसरी जोड़ी है. (PTI)

वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 2013 से चले आ रहे अपने शतकों के सिलसिले को जारी रखा और 12वीं टेस्ट सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 182 रन बनाए. हालांकि दूसरे पारी में वह 25 और चंद्रपॉल 15 रन ही बना सके और टेस्ट आखिरी दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ. (PTI)