2 साल बाद लौटे धोनी, बाइक-कार छोड़कर ट्रैक्टर दौड़ाया और दिखाई कारीगरी- Video
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने कुछ नया काम सीखा लेकिन इससे काम पूरा होने में देरी भी हो गई.
इधर सबका ध्यान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर है, यही चर्चा हो रही है कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच कैसी होगी, किस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ दोनों टीमें उतरेंगी, पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन सबमें पड़ने के बजाए खेती-बाड़ी में व्यस्त हैं. अक्सर अपनी बाइक्स और कार के शौक के लिए चर्चा में रहने वाले धोनी इस बार ट्रैक्टर दौड़ाते हुए दिखे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही धोनी के दर्शन भारतीय फैंस को कम ही होते हैं. सिर्फ IPL या किसी इवेंट में या किसी भारतीय क्रिकेटर के सोशल मीडिया पोस्ट में दिख जाते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में तो वह एकदम गैरहाजिर रहते हैं. अब करीब दो साल बाद वह फिर से सोशल मीडिया पर लौटे हैं और एक जबरदस्त वीडियो से अपने फैंस को खुश कर दिया है.
खेत में दौड़ाया ट्रैक्टर
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने बुधवार 8 फरवरी की शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ट्रैक्टर पर बैठकर इसे अपने फार्म हाउस के खेतों में दौड़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने खेत के कई चक्कर लगाए और ट्रैक्टर में लगे उपकरण की मदद से खेत की गुड़ाई की और फिर उसे समतल किया. धोनी ने वीडियो के साथ लिखा, कुछ नया सीखकर अच्छा लगा लेकिन काम खत्म होने में बहुत ज्यादा वक्त लग गया.
View this post on Instagram
2 साल बाद पहला पोस्ट
करीब एक घंटे में ही इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए. वहीं सैकड़ों कमेंट्स भी इस पर आ गए. धोनी के फैंस अपने स्टार को लंबे वक्त बाद फिर से सोशल मीडिया पर अपडेट देते देखकर खुश नजर आए. संयोग की बात है कि धोनी का पिछला इंस्टाग्राम पोस्ट 8 जनवरी 2021 को था. यानी दो साल और एक महीना पहले और ये भी उनके फार्म का ही था. अब धोनी फिर दो साल के लिए गायब हो जाएंगे या नियमित कुछ न कुछ पोस्ट करते रहेंगे, ये तो माही ही बता सकते हैं लेकिन उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि नियमित अंतराल पर धोनी कुछ न कुछ अपडेट उन्हें देते रहें.