शतक का इंतजार खत्म, 63 मैचों बाद PSL में किया धमाका, 14 गेंदों में ही लूटे 64 रन

शतक का इंतजार खत्म, 63 मैचों बाद PSL में किया धमाका, 14 गेंदों में ही लूटे 64 रन

पाकिस्तान सुपर लीग की पूर्व चैंपियन मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रिजवान ने ताबड़तोड़ 110 रनों की पारी खेली, जिससे टीम ने 196 रन बनाए.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने आखिर वह कमाल भी कर दिया, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था. पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान रिजवान ने इस लीग में शतक का अपना इंतजार खत्म कर दिया है. (AFP)

रिजवान ने बुधवार 22 फरवरी को कराची के खिलाफ मुल्तान के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 64 गेंदों में तेजी से 110 रन (नाबाद) कूट दिए, जिसके दम पर मुल्तान ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया. (AFP)

रिजवान ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन लेकर अपना शतक पूरा किया. शतक तक पहुंचने के लिए रिजवान ने 60 गेंदें खेली. अपनी 110 रन की पारी में रिजवान ने 10 चौके और 4 छक्के उड़ाए. यानी 64 रन तो सिर्फ 14 गेंदों से ही आ गए. (AFP)

रिजवान के अलावा ओपनर शान मसूद ने भी तेजी से 51 रन की पारी खेली. दोनों ओपनरों ने मिलकर 10.2 ओवरों में 85 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, जिसके बाद राइली रूसो (29) ने उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. (Twitter/PSL)